How To Sing Any Song Perfectly And Melodiously (Hindi)

How To Sing Any Song Perfectly And Melodiously In Hindi

1. अपने स्केल के हर एक नोट का अभ्यास करें

तो सबसे पहली चीज़े जो मैंने सीखी थी वह यह है की, हमे किसी एक स्केल को पकड़ के उसके हर एक स्वर का कई घंटे तक रियाज़ करना चाहिए क्योकि दोस्तों कोई भी गाना किसी एक स्केल पे रहता है ओर जब तक हमारा गला एक स्केल में गा नहीं पायेगा तो हम किसी एक गाने को अच्छे से कैसे गा सख्ते है।

दोस्तों मुझे पता है की आप सब मैसे ज्यादातर लोगो को यह बात समझ नहीं आयी होगी इसलिए में आपको यह बात एक एक्साम्प्ले देके समझाता हूँ। जैसे की आप कल हो न हो गाना गाने का रियाज़ कर रहे हो ओर उस गाने का स्केल है C मेजर, और आपने उसकी एक लाइन को काफी अच्छे से गा लिया, यानेकी आपके सभी स्वर उस स्केल में ही रहे इसलिए आपके गाने की वह लाइन अच्छी सुनाई दी और जैसे ही आपने अगली लाइन गयी वह काफी बेसुरी सुनाई दी सभी लोगो को क्योकि उस लाइन के स्वर आपके सही से नहीं लगे या फिर आपके स्वर C स्केल के ही नहीं थे।

तो दोस्तों कोई भी गाना बेसुरा तभी सुनाई देता है जब वह गाना एक प्रॉपर स्केल में नहीं रहता है तो इसलिए आपको जिस भी स्केल में गाने में अच्छे लगता है उसके सभी स्वर का रियाज़ अच्छे से करना चाहिए।

2. स्वर पूर्णता के लिए अलंकारों का अभ्यास करें

दोस्तों अगर आपको इस काबिल बनना है की आप कोई भी गाना पहली ही बार में अच्छे से गा साखो तो आपको अलंकार का रियाज़ जरूर करना है। दोस्तों अलंकार का रियाज़ इसलिए जरूरी है क्योकि अलंकार से आप काफी मुश्किल – मुश्किल स्वर के वेरिएशन को अच्छे से गा सखेंगे। जैसे की काफी लोग मध्य सप्तक के स्वर के तुरंत बाद तार सप्तक के स्वर नहीं गा पाते, यह इसलिए होता है क्योकि उन्होंने स्वर के वेरिएशन का रियाज़ अच्छे से नहीं किया है, तोह इसलिए अलंकार का रियाज़ करना जरूरी है।

दोस्तों अलंकार का रियाज़ आप तब करे जब आपके सभी स्वर पक्के हो जाए, यानेकी आपके सभी स्वर एक स्केल में आने लगे क्योकि अगर आप अलंकार के रियाज़ में भी गलत स्वर लगाएंगे तो अलंकार के रियाज़ का कोई मतलब नहीं यह जाएगा। तो आपको पहले अपने स्वर पक्के करना है फिर इसके बाद ही अलंकार का रियाज़ करना है।

3. गाने को स्मार्ट तरीके से सुनें

दोस्तों अगला काम आपको तभी करना है जब आप ऊपर दिए गए दोनों काम को अच्छे से कर लो क्योकि दोस्तों बिना स्वर का अच्छे से रियाज़ किये आप गाने को कितना भी अच्छे से समझ लो आप सही से नहीं गए पाएंगे। दोस्तों स्वरों का अच्छे से रियाज़ करने के बाद आपको जो भी गाना गाना है उसे अच्छे से सुन लीजिये, दोस्तों अच्छे से सुनने से मेरा मतलब गाने के स्वरों को अच्छे से समझने से है। दोस्तों आपको गाने के कई टुकड़े कर देना है और हर एक टुकड़े को तब तक सुन्ना है जब तक आपके दिमाग के वो स्वर बैठ ना जाए। और फिर धीरे – धीरे करके पूरे गाने के स्वरों को आप अपने दिमाग में बैठा दे और फिर लिरिक्स के साथ उस गाने को अच्छे से गाने की कोशिश करें।

दोस्तों समय के साथ – साथ आपके कान इतने trained हो जाएंगे, की आप कोई भी गाना सुनेंगे तो आपका दिमाग नोट्स तुरंत ही बनने लगेगा। दोस्तों बस आपको यह काम कन्सिस्टेंटली करना है। गाइस आपको एक बात यह अच्छे से ध्यान रखना है की आप कोई भी लाइन को स्किप न करें और जिस भी लाइन में दिक्कत आ रही है उसे तब तक गाने की कोशिश करना है जब तब वह लाइन अच्छे से गब न जाए। अगर आपने इस टिप को अच्छे से ध्यान में रखकर कन्सिस्टेंटली रियाज़ कर लिया तो में आपको आश्वासन देता हूँ की आप काफी अच्छा गायक बन जाएंगे।

पूरी जानकारी जल्द से जल्द

तो दोस्तों चलिए अब में इस आर्टिकल को जल्दी – जल्दी एक्सप्लेन कर देता हूँ। तो सबसे पहले हमने जाना की हमे जिस स्केल में गाने में सहूलियत होती है उस स्केल को पकड़ के उसके सभी नोट्स का अच्छे से रियाज़ करना चाहिए, जिससे की हमारे स्वर सही लगे और हम बेसुरा न गाये। फिर हमे बताया गया की सभी स्वर का अच्छे से रियाज़ करने के बाद अलंकार का रियाज़ भी करना चाहिए क्योकि बिना अलंकार के रियाज़ के हम स्वरों में वेरिएशन नहीं ला पाएंगे और कठिन गाने अच्छे से नहीं गए पाएंगे। अलंकार से एक फायदा यह भी है की जिन लोगो को क्लासिकल गाने में दिक्कत जाती है उनको अलंकार के रियाज़ करने के बाद दिक्कत नहीं जायेगी और वह क्लासिकल काफी बढ़िया तरीके से गाने लगेंगे।

फिर आखिर में हमे बताया गया की हमे गानो को काफी ध्यान से सुन्ना चाहिए। और हमने एक टिप यह भी दी गयी की हमे गानो को कई टुकड़ो में बाट देना चाहिए और हर एक टुकड़े का रियाज़ बार – बार करना चाहिए और अगर कोई टुकड़े को गाने में दिक्कत जाए तो उसे स्किप नहीं करना चाहिए और तब तक रियाज़ करना चाहिए जब तक आप वह टुकड़ा अच्छे से गा न लो।

तो यह थी मेरी जानकारी किसी भी गाने को आसानी से गाने के ऊपर। दोस्तों यह पूरी जानकारी मेरे सात साल के अनुभव के मुताबिक़ मैंने आपको दी है। और दोस्तों अगर आपने इन तीनो स्टेप्स का अच्छे से पालन किया तो आपकी गायकी काफी ज्यादा अच्छी हो जायेगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*