मेथड 1 – हिट ओर ट्रायल मेथड
दोस्तों पहली मेथड यह है की आपको जिस भी गाने के नोट्स निकालना है उस गाने की key (scale) ढूंढें। key (scale) ढूंढें के लिए आप उस गाने के ऊपर हमिंग कीजिये और हमिंग करने के साथ – साथ अपने पियानो या अपने musical instrument में सभी 12 नोट्स बजाके देखे, जिस भी नोट पे आपकी हमिंग बैठ जायेगी या मैच हो जायेगी वो आपके गाने की key होगी। या फिर आप सर्च करके भी अपने गाने का स्केल निकाल सख्ते है।
तो स्केल पता करने के बाद आपको जिस भी गाने या धुन के नोट्स निकालना है उसकी एक – एक लाइन को बार – बार सुन्ना है और उसे अपने instrument पर बजाने की कोशिश करना है, स्केल पता होने की वजह से आपको बढ़ी आसानी होगी नोट्स निकालने में क्योकि आपका गाना स्केल के उन्ही 6 नोट्स पर रहेगा जो उस स्केल में है।
आपको गाने की हर एक लाइन के एक – एक नोट को ढूँढ़के लिकना है और ऐसा करते – करते आपके पूरे गाने के नोट्स निकल जाएंगे। मुझे पता है की ये मेथड थोड़ी बढ़ी है और मुश्किल है, लेकिन अगर आप इसकी प्रैक्टिस रोज़ करेंगे तो आपके कान काफी आसानी से गाना सुनते से ही नोट्स निकाल लेंगे। तो आपको इस मेथड का जितना हो सके उतना उपयोग करना है।
मेथड 2 – वीडियो से नोट्स लिखें
दोस्तों यह जो दूसरी मेथड है वह पहली मेथड से काफी ज्यादा आसान है और अगर आपको गाने के नोट्स जल्द से जल्द निकालना है तो आप इस मेथड का उपयोग करके आसानी से गाने के नोट्स निकाल सख्ते हो, और अच्छी बात यह है की आपको गाने की key (scale) निकालने की भी जरूरत नहीं है।
तो मेथड यह है की आपको जिस भी गाने या धुन के नोट्स निकालना है उस गाने का पियानो कवर किसी भी वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर सर्च करना है और उस कवर की वीडियो की स्पीड को धीमा करके जो भी नोट्स को वो प्ले करेगा उसे लिख लेना है। तो इस तरह आप बड़े ही आसानी से किसी भी गाने के नोट्स तुरंत निकाल सख्ते है।
वैसे गाइस इस मेथड से आपके कान तो अच्छे नहीं होंगे लेकिन इस मेथड से आपका काफी समय बच जाएगा और आप कोई भी गाना बहुत जल्दी बजाना सीख लेंगे।
मेथड 3 – DAW और software की मदत से नोट्स निकाले
तो गाइस अब बारी आती है तीसरी और आखरी मेथड की। दोस्तों यह मेथड पहली और दूसरी इन दोनों मेथड में से सबसे आसान और सबसे तेज़ है, इस मेथड को use करके आप सिर्फ कुछ मिंटो में किसी भी गाने या धुन के नोट्स निकाल लोंगे। तो इस मेथड को use करने के लिए आपको किसी भी DAW सॉफ्टवेयर को थोड़ा बहुत चलाना आना चाहिए। मै इस आर्टिकल में आपको FL-STUDIO की मेथड के बारे मै बताऊंगा, अगर आप कोई ओर सॉफ्टवेयर का use करते है तो आपके सॉफ्टवेयर थोड़े अलग होंगे लेकिन मेथड एक ही रहेगी।
तो सबसे पहले आपको अपना FL-Studio खोल लेना है, फिर आपको अपने mixer मै जाना है और किसी भी एक mixer track मै एक plugin को add कर लेना है जिसका नाम है Newtone. दोस्तों यह plugin FL-Studio के साथ pre-install आता है। दोस्तों जो भी FL-Studio का use नहीं कर रहे वह search करके Newtone के जैसा plugin को अपने DAW मे install कर सख्ते है।
तो Newtone के ओपन हो जाने के बाद आपको जिस भी गाने के नोट्स चाहिए उस गाने को Newtone के अंदर import कर लेना है, उस गाने के import हो जाने के बाद आपको plugin के header सेक्शन पर कुछ आइकॉन दिखेंगे आपको राइट साइड के 4th आइकॉन पर क्लिक कर देना है जिस पर लिखा होगा send to pianoroll.
फिर आपको अपने channel rack पर जाना है और sampler को replace करके FL Keys को insert कर लेना है। फिर आपको piano roll पर जाना है, फिर इसके बाद आपके सामने पूरे गाने के नोट्स आजायेंगे। तो इस तरह आप किसी भी गाने के नोट्स कुछ ही मिंटो मे निकाल साखोंगे।
गाइस अगर आपको गाने के नोट्स काफी मुश्किल लगते है तो आप newtone को फिरसे खोले और गाने के सिर्फ vocals को कही से सर्च करके इसमें import करदे और फिरसे send to pianoroll पर क्लिक channel rack पर जाए और sampler को replace करके FL Keys को import करे और pianoroll पर जाए, फिर इसके बाद आपके सामने और भी आसान नोट्स आजायेंगे।
आर्टिकल की पूरी जानकारी जल्द से जल्द
चलिए अब इस आर्टिकल का पूरा revision कर लेते है। तो सबसे पहले हमने हिट एंड ट्रायल मेथड के बारे मे जाना की हमे सबसे पहले गाने के स्केल को पता करना रहता है फिर गाने की हर एक लाइन को सुनके उस स्केल के मुताबिक़ बजाने की कोशिश करना रहता है। फिर हमने अगली मेथड मे यह सीखा की हम किसी भी गाने के पियानो कवर को सर्च करके उस वीडियो की गती को कम करके उस गाने के नोट्स को निकाल सख्ते है।
फिर आखिर मे हमने FL-Studio का उपयोग करके किसी भी गाने के नोट्स निकालना सीखा, तो यह था इस पूरा आर्टिकल का सार। मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल बहुत – बहुत पसंद आया होगा और आपने भी अपने पसंदीदा गाने के नोट्स निकाल के उसे बजाने की कोशिश की होगी। दोस्तों आपको कभी भी सिर्फ नोट्स के भरोसे नहीं रहना है क्योकि जो भी सिर्फ नोट्स के भरोसे रहता है वह अच्छा म्यूजिशियन नहीं बन पाता। तो दोस्तों आजके आर्टिकल में बस इतना ही, थैंक्यू अपना कीमती समय मुझे देने के लिए।
Leave a Reply