1. एक गाना चुनें और टेम्पो ढूंढें
दोस्तों सबसे पहले आपको यह सिलेक्ट करना है की आपको किस गाने को lo-fi गाने में कन्वर्ट करना है, आप कोई भी गाने को lo-fi गाने में कन्वर्ट कर सख्ते है चाहे वह गाना इंग्लिश हो, हिंदी हो, या किसी ओर भाषा में। आप अपने खुद के बनाये गए गाने को भी lo-fi में कन्वर्ट कर सख्ते है।
तो दोस्तों गाना सिलेक्ट करने के बाद आपको उस गाने का टेम्पो समझना होगा की उस गाने का टेम्पो क्या है। आप किसी भी गाने का टेम्पो सर्च करके निकाल सख्ते है, यदि आपको कही पर भी उस गाने का टेम्पो नहीं मिलता है जिसे आप lo-fi में कन्वर्ट कर रहे है तो आपको fl-studio के टेम्पो सेक्शन पर जाके tap button पर क्लिक करना है फिर आपको अपने गाने को चला लेना है ओर उस गाने के rythm में आपको tap करना है। इस तरह आप अपने गाने का टेम्पो ओर bpm निकाल सख्ते है।
2. अपने गाने का Sample Rate कम करें
तो गाइस गाने का टेम्पो निकालने के बाद आपको अपने गाने के वोकल्स को fl studio में इम्पोर्ट करना होगा। गाने को इम्पोर्ट करने के लिए आपको सिम्पली जहाँ आपका गाना रखा है वह जाना होगा और ड्रैग एंड ड्राप करके fl-studio पर इम्पोर्ट कर लेना होगा। गाने को इम्पोर्ट करने के बाद आपको अपने गाने को ऑडियो एडिटर पर खोल लेना होगा, और वही पर आपको अपने गाने का सैंपल रेट दिखाई देगा, उसपर डबल क्लिक करके आपको अपने गाने का सैंपल रेट काम कर लेना होगा, आप 1500 से 3000 के बीच में रखेंगे तो सही रहेगा।
सैंपल रेट कम करने के बाद आपको सिम्पली उस ऑडियो को अपनी playlist में ऐड कर लेना होगा। दोस्तों सैंपल रेट काम करने के बाद जब आप अपनी ऑडियो को सुनेंगे तो आपको महसूस होगा की आपके गाने में lo-fi फील आने लगा है।
3. एक LO-FI कॉर्ड्स और मेलोडी जोड़ें
दोस्तों अब आपको अपने गाने के हिसाब से lo-fi chords और melody अपने ट्रैक में डालना होगा। तो सबसे पहले में आपको lo-fi chords बनाना सिखाऊंगा। lo-fi chords बनाने के लिए आपको अपने गाने का स्केल पता होना चाहिए की गाने का स्केल क्या है।
गाने का स्केल ढूंढने के बाद आपको उसी स्केल के हिसाब से chords जमा लेना है और हाँ ध्यान रहे आपको ज्यादा से ज्यादा major7 और minor7 chords का यूज़ करना है। तो इस तरह आप lo-fi chords बना सख्ते है। अब बारी आती है lo-fi melody की दोस्तों lo-fi मेलोडी भी आप स्केल के हिसाब से रैंडम्ली नोट को बजाके बना सख्ते है। इसमें आपको बस यह ध्यान रखना है की आपकी मेलोडी से lo-fi फील ख़त्म न हो और गाने अच्छा सुनाई दे।
4. LO-FI बीट्स बनाएं
दोस्तों अब बारी आती है अपने गाने में कुछ lo-fi बीट्स डालने की। lo-fi बीट्स बनाने के लिए आपको अपने fl-studio में कुछ अच्छी kick, snare और hi-hats और ऐड कर लेना होगा और इस सब की मदत से आपको एक simple बीट बना लेना होगा, दोस्तों सिंपल में इसलिए कह रहा हूँ क्योकि lo-fi songs में सिंपल ड्रम बीट्स ही अच्छी लगती है। आप खुद यह try करके देख सख्ते है की सिंपल ड्रम बीट्स से आपका lo-fi गाना ज्यादा अच्छा लग रहा है। तो इस तरह आपो lo-fi बीट्स बनाना है।
5. रीवरब, विलंब और टेप ध्वनि जोड़ें
गाइस अब बारी आती है सबसे महत्व्पूर्ण काम की और वह है reveb और delay डालना। दोस्तों अब आपको अपने गाने में भर – भर के reverb और delay डालना है। आप fl-studio के स्टॉक plugin Fruity Reeverb 2 और Fruity Delay 3 का इस्तेमाल कर सख्ते है, और टेप साउंड के लिए भी आप कोई भी plugin का इस्तेमाल कर सख्ते है।
दोस्तों ध्यान रहे आपको reverb डालने में कंजूसी बिलकुल भी नहीं करना है और भर – भर के reverb डालना है।
पूरी जानकारी जल्द से जल्द
तो गाइस अब में आपको जल्दी – जल्दी revise करवा देता हूँ की आपको क्या – क्या करना है lo-fi सांग बनाने के लिए। तो सबसे पहले आपको कोई भी एक गाना सिलेक्ट करना है जिसे आप lo-fi में कन्वर्ट करना चाहते है, आप आपके खुद के बनाये गए गाने को भी सिलेक्ट कर सख्ते है।
उसके बाद आपको अपने गाने का टेम्पो (bpm) निकाल लेना है और उसे fl-studio में फीड कर लेना है। इसके बाद आपको अपने गाने के सैंपल रेट को कम कर लेना है। गाइस फिर आपको अपने गाने के हिसाब से lo-fi chords और melody बनाकर अपने गाने में सिंक कर लेना है। फिर आपको kick, snare, और hi-hats का यूज़ करके एक अच्छी से lo-fi beat बना लेना है और गाने में डाल लेना है।
इसके बाद आपको गाने का सबसे इम्पोर्टेन्ट काम करना है, और वह यह है की आपको अपने गाने में reverb और delay को भर – भर के डालना है। दोस्तों reverb और delay से ही आपके गाना में lo-fi फील आएगा, तो आपको इस स्टेप को बिलकुल भी स्किप नहीं करना है। और दोस्तों इसके बाद आपको अपने गाने में टेप साउंड को भी डाल लेना है, इससे भी आपके गाने में lo-fi फील आने में मदत मिलेगी।
तो इस तरह आप fl-studio के ज़रिये lo-fi सांग्स बना सख्ते है। उम्मीद है आपको मेरा यह आर्टिकल काफी पसंद आया होगा, और आप lo-fi सांग बनाने में कामयाब हो गए होंगे। और हाँ एक ज़रूरी बात और आप fl-studio की जगह किसी और DAW का यूज़ करके भी lo-fi सांग बना सख्ते है, बस उसमे थोड़ा इंटरफ़ेस और प्लगिन्स अलग रहेंगे बस। तो गाइस धन्यबाद इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए।
Leave a Reply