How To Make My First Song Full Guidence In Hindi

अपना गीत विषय चुनें

दोस्तों सबसे पहला काम जो आपको करना है वह यह है की आपको गाने की थीम सोचना है की गाने की थीम क्या होगी। जैसे की आप अपने गाने में अपना कोई सैड एक्सपीरियंस शेयर कर सख्ते है, आप कोई प्यार भरा गाना लिख सख्ते है जिसे आप प्यार करते है उसे सोच कर, आप अपनी कोई स्टोरी अपने गाने के ज़रिये शेयर कर सख्ते है आदि आपको कोई भी एक थीम सोच लेना है अपने गाने के लिए।

आपको कोशिश करना है की आपके गाने की थीम को लोग फील कर पाए, दोस्तों यह एक प्रो टिप है अगर आपने अपने गाने के ज़रिये लोगो को उस थीम का फील करा दिया न तो आपका गाना काफी ज्यादा चलेगा और आपके गाने के ट्रेंड में आपने की पॉसिबिलिटी काफी बढ़ जायेगी। तो गाइस आपको अपने गाने की थीम काफी ज्यादा अच्छी रखना है।

अपने गीत की संरचना चुनें

तो थीम चूसे करने के बाद आपको अपने गाने का स्ट्रक्चर decide करना होगा की आपके गाने का स्ट्रक्चर क्या होना चाहिए। आपको decide करना होगा की गाने में सबसे पहले इंट्रो आएगा या कोरस आएगा या वर्स आये। आपको अपने गाना का एक ढांचा तैयार करना होगा।

दोस्तों अगर आपको पता नहीं है की इंट्रो क्या होता है या कोरस क्या होता है या वर्स क्या होता है तो आप इसे सर्च करके इसके बारे में जानकारी ले सख्ते है और यदि आप इसके बारे में हमसे जानना चाहते है तो आप हमे कमेंट करके कह सख्ते है हम जरूर सांग स्ट्रक्चर पर एक पूरा आर्टिकल लिखने की कोशिश करेंगे।

फिर भी अगर में आपको शार्ट में समझाऊ तो गाने के शुरू में जो म्यूजिक आता है उसे हम इंट्रो कहते है, गाने की कोई भी लाइन बार – बार रिपीट होती है या जिस लाइन में गाने का टाइटल होता है उसे हम कोरस कहते है, गाने का ऐसा पार्ट जिस में हम अपनी स्टोरी बताते है उसे वर्स कहते है, गाने के बीच में जो म्यूजिक आता है जो कोरस और वर्स को जोड़ता है उसे ब्रिज कहते है और गाने के आखरी पार्ट के म्यूजिक को outro बोलते है।

तो दोस्तों आपको अपने गाने के स्ट्रक्चर को decide कर लेना होगा की कब गाने का कोरस आना है या कब गाने का वर्स आना है। तो यह थी गाना बनाने की दूसरी स्टेप, उम्मीद है आपको गाना बनाना आ रहा होगा।

अपने गीत के लिए एक मेलोडी लिखें

तो अब बारी आती है तीसरी स्टेप की, तो तीसरी स्टेप में आपको अपने गाने की मेलोडी बनाने की कोशिश करना है। अगर आपके दिमाग के कोई भी मेलोडी नहीं आती है तो आपको कोई भी अंडर रेटेड सांग सुन्ना है या कोई भी दूसरी भाषा के गाने सुन्ना है इससे आपके दिमाग में नयी – नयी मेलोडी आने लगेगी। या फिर आपको अपने casio या keyboard में रैंडम key को बजा के देखना है पर ध्यान रहे वह सभी key एक स्केल में होना चाहिए इससे भी आपको अपने गाने के लिए मेलोडी बनाने में काफी मदत होगी। तो इस तरह आपको अपने गाने के लिए मेलोडी बनाना है।

और दोस्तों मेलोडी बनाने के बाद आपको उस मेलोडी की रिकॉर्ड जरूर कर लेना है क्योकि दोस्तों कई लोग मेलोडी बना तो लेते है लेकिन उसे ज्यादा समय तक अपने दिमाग में रख नहीं पाते और भूल जाते है। तो इसलिए आपको अपनी मेलोडी को रिकॉर्ड जरूर कर लेना है।

अपने गाने के लिए एक lyrics लिखें

तो अब बारी आती है आपके गाने की जान lyrics की। दोस्तों अब आपको अपने गाने का सबसे इम्पोर्टेन्ट काम करना है और वह यही लिरिक्स लिखना। गाइस आपको लिरिक्स लिखते समय ध्यान रखना है की आप थीम से बाहर न जाओ क्योकि कई लोग अपनी लिरिक्स में अपनी थीम से बाहर चले जाते है जिसकी वजह से उनके गाने को लोग फील नहीं कर पाते और उनका गाना ज्यादा पॉपुलर नहीं हो पाता या चल नहीं पाता।

दोस्तों आपको यह बात को समझ लेना होगा की आपके गाने की लिरिक्स आपके गाने की आत्मा है, अगर गाने की लिरिक्स अच्छी नहीं हुई न तो आप उसमे कितना ही कुछ करलो आपका गाना अच्छा नहीं बनेगा।

रिकॉर्ड करें और संपादित करें

गाइस लिरिक्स लिखने और बाकी काम करने के बाद आपको एक अच्छे स्टूडियो जाना है और उसे आपको अपना गाना सुनना है, गाना सुनाने के बाद आपको उस गाने को अच्छे से रिकॉर्ड करवा देना है और इसके बाद आपको उसके साथ बैठके गाने की मिक्सिंग और मास्टरिंग करवा देना है। दोस्तों अगर आप उसके साथ बैठके ही मिक्सिंग – मास्टरिंग करवाओगे तो यह काफी अच्छा रहेगा।

यदि दोस्तों आपके शहर में कोई अच्छा म्यूजिक स्टूडियो नहीं है तो आप अपने गाने को मेट्रोनम सुनके अपने मोबाइल के माइक्रोफोन से रिकॉर्ड करके ऑनलाइन किसी अच्छे म्यूजिक producer से अपने गाने की  मिक्सिंग मास्टरिंग करवा सख्ते हो।

पूरी जानकारी जल्द से जल्द

तो गाइस चलिए इस पूरे आर्टिकल का जल्दी से revision कर लेते है, तो सबसे पहले हमने जाना की हमे सबसे पहले अपने गाने की थीम decide कर लेना चाहिए, फिर हमे अपने गाने का structure decide करना चाहिए, और फिर हमे अपने गाने की मेलोडी बनाना चाहिए, और इसके बाद हमे अपने गाने की लिरिक्स बनाना चाहिए और लिरिक्स बनाने में हमे अपना सबसे ज्यादा समय देना चाहिए क्योकि गाने की लिरिक्स गाने का हार्ट होता है, और फिर आखिर में हमे अपने गाने को रिकॉर्ड करना चाहिए और उसे किसी अच्छे म्यूजिक एडिटर से एडिट करवाना चाहिए। तो गाइस यह था पूरा आर्टिकल पहले गाने को बनाने के ऊपर उम्मीद है आपको पसंद आया होगा। इस अर्टिकलर को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment