How To Start Playing Harmonica Full Guidence In Hindi

How To Start Playing Harmonica Full Guidence In Hindi

1. सही हारमोनिका खरीदे

दोस्तों मार्किट में मैनली दो तरह के हारमोनिका मिलते है diatonic और harmonic और इन दो तरह के हारमोनिका के अलग – अलग स्केल मिलते है। अगर आप बिगिनर्स हो तो मै आपको सुझाब देता हूँ की आपको diatonic हारमोनिका लेना चाहिए और अगर स्केल की बात करू तो आपको C स्केल का diatonic हारमोनिका लेना चाहिए, यह आपके लिए काफी बढ़िया रहेगा और यह हारमोनिका आपको ज्यादातर दुकान पर मिल जाएगा क्योकि यह हारमोनिका सबसे ज्यादा बिकने वाले हारमोनिका मे आता है।
अगर आप किसी छोटे शहर मे रहते हो या आपके शहर मे यह हारमोनिका नहीं मिलता है तो आप किसी भी इ-कॉमर्स वेबसाइट से इसे खरीद सख्ते है और हारमोनिका बजाना शुरू कर सख्ते है। तो गाइस पहली स्टेप यही है की आपको एक हारमोनिका लेना है अगर C स्केल का diatonic हारमोनिका आपके पास रहता है तो और भी अच्छा है।

2. हारमोनिका पकड़ना सीखें

गाइस हारमोनिका को खरीदने के बाद आपको हारमोनिका पकड़ना आना चाहिए क्योकि अगर आप हारमोनिका को सही टेक्निक्स से नहीं पकड़ते हो तो आपको आगे चलके हारमोनिका बजाने मे काफी दिक्कत हो सख्ती है। तो चलिए अब हम सीखते है की हमे किस तरह हारमोनिका को पकड़ना चाहिए, तो हारमोनिका को पकड़ने के लिए आपको अपने सीधे हाथ के अंघूठे को अपने हारमोनिका के नीचे रखना है और बाकी की चारो उंगलियों को आपको अपने हारमोनिका के ऊपर रखना है, शुरुवात मे आपको इसी तरह से अपने हारमोनिका को पकड़ना है।

ध्यान रहे दोस्तों आपकी कोई भी ऊँगली आपके हारमोनिका के किसी भी होल को कवर नहीं करना चाहिए क्योकि इससे जब आप उस होल मे हवा डालोगे तो उससे स्वर नहीं निकलेगा। तो इस तरह आप हारमोनिका को सही तरह पकड़ सख्ते है, मुझे यकीन है आपको सभी बातें अच्छे से समझ आयी होंगी।

3. सिंगल नोट बजाने का प्रयास करें

हारमोनिका को सही से पकड़ना सीखने के बाद आपको नोट्स बजाना सीखना होगा, जिसके लिए आपको हर एक स्वर को पर्फेक्ट्ली बजाना सीखना होगा। इसके लिए आपको हारमोनिका के पहले होल मे हवा डालना होगा और यह देखना होगा की और किसी होल मे तो आपकी हवा नहीं जा रही, आपको सिर्फ पहले होल मे हवा डालना है यह ध्यान रखना है।

आपको यह भी देखना होगा की आपके हवा डालने की वजह से दो या तीन स्वर तो साथ मे नहीं बज रहे, अगर बजते है तो आपको अपनी फूख को पतला करने की कोशिश करना है मुझे पता है यह सुनने मे काफी अजीब लग रहा है लेकिन आपको यह करना है। आपको तब तक कोशिश करना है जब तक आपकी हवा सिर्फ पहले होल के अलावा ओर किसी मे न जाए।

पहले होल का अच्छे से रियाज़ करने के बाद आपको यही काम सभी होल के साथ करना है, आपको शुरू मे हारमोनिका बजाने मे दिक्कत जायेगी लेकिन जैसे – जैसे आपका रियाज़ बढ़ता जाएगा आप काफी बढ़िया हारमोनिका बजाने लगेंगे।

4. हारमोनिका का सिद्धांत सीखें

दोस्तों अब आपको हारमोनिका की थ्योरी के बारे मे सीखना है, जिसमे आपको सबसे पहले सीखना है की कौनसा होल कोनसा स्वर बजा रहा है, इसके बाद आपको सरगम बेजान सीखना है, इसके बाद आप अलंकार बजाने की कोशिश कर सख्ते हो आदि काम आपको करना है।

आप सर्च करके हारमोनिका की थ्योरी के बारे मे जान सख्ते है, अगर आप चाहते है की हम आपके लिए हारमोनिका की थॉयरी के ऊपर आर्टिकल लाये तो आप हमे कमेंट करके या मेल करके कह सख्ते है हम जरूर हारमोनिका की थ्योरी पर आर्टिकल लाएंगे। तो यह सब करने के बाद आप काफी अच्छा हारमोनिका बजाने लगेंगे।

5. कुछ तकनीकों को सीखने का प्रयास करें

दोस्तों ऊपर के सभी काम करने के बाद आप नोट्स देखके कोई भी गाना बजा सख्ते हो और समय के साथ – साथ आपको नोट्स देखने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। इसके बाद आपको हारमोनिका की कुछ टेक्निक्स सीखनी होगी जिससे आपके बजाने मे कुछ अलगपन आये, जैसे की आप हारमोनिका पर vibrato लाना सीख सख्ते है, bends करना सीख सख्ते है आदि टेक्निक्स से आप अपने आप को इम्प्रूव कर सख्ते हो।

हाँ गाइस एक बात और आपको बतानी है की आपको नयी – नयी चीज़े try करते रहना है और कभी भी सीखना बंद नहीं करना है। आपको कुछ न कुछ experiments अपने हारमोनिका से साथ करते रहना है।

पूरी जानकारी जल्द से जल्द

चलिए अब इस आर्टिकल को पूरा revise कर लेते है, तो सबसे पहले हमने सीखा की हमे एक हारमोनिका खरीद लेना है जो diatonic हो और C स्केल का हो, इसके बाद हमने हारमोनिका को सही से पकड़ना सीखा जिसमे हमे बताया गया की हमे अपने अंघूठे को हारमोनिका के नीचे रखना है और बाकी उंगलियों को हारमोनिका के ऊपर रखना है, इसके बाद हमे हारमोनिका के हर छेद मे कैसे हवा डालना है यह बताया गया, इसके बाद हमे सुझाब दिया गया की हमको हारमोनिका की थ्योरी पढ़ना चाहिए जिससे हमे पता चले की कौन से छेद से कौनसा स्वर निकल रहा है, और फिर आखिर मे हमे कहा गया की हमे कुछ न कुछ नया try करते रहना है हारमोनिका के साथ। दोस्तों आपने जब कुछ नया try करना बंद किया, तबसे आपकी ग्रोथ रुक जायेगी और आप हारमोनिका उतना ही बजा पाएंगे जितने आपने तब तक सीखा था, तो इसलिए दोस्तों आपको कभी भी यह गलती नहीं करना है और कुछ न कुछ नया सीखते रहना है।

दोस्तों यह था पूरा आर्टिकल हारमोनिका सीखने के ऊपर उम्मीद है आपको पसंद आया होगा और आप भी हारमोनिका बजाना सीखने लगे होंगे। तो आजका आर्टिकल मे यही ख़त्म करता हूँ धन्यवाद।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*