How To Viral Our Cover Songs Videos Full Explanation In Hindi

1. गाने का चयन

पहली गलती जो ज्यादातर लोग करते है वह यह है की वह कोई भी अच्छा गाना सेलेक्ट नहीं करते है अपने कवर सांग्स के लिए। दोस्तों अगर आपको अपने कवर सांग्स को वायरल करना है न तो आपको ट्रेंडिंग गाने को पकड़ना होगा और उनपे कवर वीडियो निकालना होगा, तभी आपके कवर्स वायरल होंगे। आपको कभी भी ऐसा गाना चूसे नहीं करना जिसे लोगो ने कभी सुना ही न हो और अगर आप अपने अभी – अभी कवर सांग डालना शुरू किया है तब तो आपको यह काम बिलकुल भी नहीं करना है।

और हाँ गाइस कोई लोग मैंने ऐसे भी देखे है जो ट्रेंडिंग गाने डालते तो है लेकिन उस गाने के ट्रेंड के जाने के बाद। तो गाइस आपको बिलकुल भी आलस नहीं खाना है और जब भी कोई गाना ज्यादा चल रहा हो, तो आपको जल्द से जल्द एक अच्छा कवर बनाके उसे सोशल मीडिया पे डाल देना होगा।

2. गाना गाने और वाद्ययंत्र बजाने की अनूठी शैली

तो अगली टिप यह है की आपको कोई न कोई नया अंदाज़ लाना होगा अपना गाना गाने और बजाने में क्योकि दोस्तों एक ही एक चीज़ इंसान कितना सुनेगा, मेरा मतलब यह है की अगर किसी को गाना सुन्ना होगा तो वह ओरिजिनल गाना सुनेगा आपका गाना क्यों सुनेगा। तो जब तक आप कुछ हटके नहीं करोंगे आपके गाने वायरल होने के चान्सेस काफी काम रहेंगे। आप गाने की लिरिक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करके गाना कवर कर सख्ते है या फिर आप गाने के सुरो में कुछ एक्स्ट्रा ऐड करके गाना कवर कर सख्ते है, तो ओवरआल आपको कुछ न कुछ हटके करने की कोशिश करना है, जो की ज्यादातर लोग नहीं करते है और वह पीछे रह जाते है।

3. अपनी ध्वनि गुणवत्ता और वीडियो गुणवत्ता में सुधार करें

दोस्तों यह बात में जितने भी नए कवर सिंगर्स से मिलता हूँ उन सभी से कहता हूँ की आप अपनी वीडियो क्वालिटी और ऑडियो क्वालिटी को इम्प्रूव कीजिये। गाइस अब वो समय नहीं रहा की आप कैसी भी वीडियो बनाके सोशल मीडिया पे डालदेंगे और आप वायरल हो जाएंगे। अब लोगो को चाहिए अच्छी क्वालिटी वाली ऑडियो और अच्छी क्वालिटी वाली वीडियो, बिना अच्छी क्वालिटी दिए आप काफी मुश्किल से अपने कवर सांग्स वायरल कर पाएंगे।

अगर आपकी आवाज़ अच्छी है या आप काफी अच्छा म्यूजिकल इंस्ट्रूमें बजाते है तब तो आपको एक अच्छे स्टूडियो सेटअप पर जरूर इन्वेस्ट करना चाहिए क्योकि आपके वायरल होने के चान्सेस आपकी वीडियो और ऑडियो की क्वालिटी के बढ़ने से काफी बढ़ जाएंगे। गाइस आपको अपनी क्वालिटी को इतना इम्प्रूव करना है की आपको खुद अपने गाने सुनने का मन करे।

4. दर्शकों से जुड़ाव

गाइस आपको एक टारगेट बनाके चलना है की मुझे हफ्ते में कुछ कवर वीडियो डालना ही है या महीने में कुछ कवर वीडियो डालना ही है क्योकि अगर आप कन्सिस्टेंटली अपने कवर वीडियो नहीं डालोगे तो लोग आपको भूलने लगेंगे और वह किसी और के कवर सांग्स सुनने लगेंगे। तो आपको इस बात का ध्यान रखना है की आपको अपनी कंसिस्टेंसी कभी भी नहीं छोड़ना है और रेगुलर कवर सांग्स डालते रहना है।

और हाँ दोस्तों आपको अपनी ऑडियंस के साथ engaged जरूर रहना है, यानेकी दोस्तों आपको अपनी ऑडियंस के सवालों के जवाब देते रहना है या उनसे बाते करते रहना है, इससे आपकी ऑडियंस आपको पसंद करेगी और आपको काफी सपोर्ट मिलेगा अपनी ऑडियंस से।

5. अपने कवर सांग में टैग टाइटल डिस्क्रिप्शन अवश्य जोड़ें

दोस्तों अच्छा गाना बजने या गाने के बाद बारी आती है गाने को सोशल मीडिया में अपलोड करने की और काफी लोग यही पर गलती कर देते है जिसके कारण उनका गाना ज्यादा लोगो तक नहीं पहुंच पाता और वह वायरल नहीं हो पाते। तो आपको इन बातो का ख्याल रखना है की आपके गाने के टाइटल में कोई स्पेलिंग मिस्टेक्स न हो, आपके गाने की डिस्क्रिप्शन में आपने कुछ लिखा हो और आपने काफी सर्च किये जाने वाले टैग्स जरूर डाले हो।

गाइस इन पूरी स्टेप्स को सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कहते है और आप इसके बार में अधिक जानकारी सर्च करके ले सख्ते है। या फिर आप हमे कमेंट करके कह सख्ते है हम जरूर सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन पर एक आर्टिकल लाने की कोशिश करेंगे। अगर आपने यहाँ गलती करी तो आपके कवर सांग्स ज्यादा लोगो तक नहीं पहुंच पाएंगे। तो दोस्तों आपको इन सभी बातो का अच्छे से ख्याल रखना है।

पूरी जानकारी जल्द से जल्द

चलिए अब में इस पूरे आर्टिकल को शार्ट में describe कर देता हूँ, तो सबसे पहले हमे बताया गया की हमे ट्रेंडिंग गाना चूसे करना होगा अपने कवर सांग के लिए, फिर हमे पता चला की हमे अपने गाने में कुछ न कुछ नया try करते रहना चाहिए जिससे हमारा गाना बाकियो से यूनिक लगे, फिर हमे बताया गया की हमे अपने कवर सांग की वीडियो क्वालिटी और ऑडियो क्वालिटी को इम्प्रूव करते रहना चाहिए, इसके बाद हमे पता चला की हमे कन्सिस्टेंटली अपने कवर सांग डालते रहना चाहिए और अपनी ऑडियंस के सवालों के जवाब देते रहना चाहिए, फिर आखिर में हमे बोला गया की हमे टैग, टाइटल और डिस्क्रिप्शन काफी अच्छे से डालना चाहिए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक हमारा कवर सांग पहुंचे।

Leave a Comment