Most Asked Guitar Questions For Beginners In Hindi

हम आपने गिटार को ट्यून कैसे करें ?

हमारा पहला सवाल यह है की हम अपने गिटार को ट्यून कैसे कर सख्ते है। तो दोस्तों गिटार को ट्यून करने के लिए सबसे पहले आपको एक अच्छा सा गिटार ट्यूनर एप्लीकेशन अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना होगा या फिर आप मार्किट से एक गिटार ट्यूनर खरीद भी सख्ते है। यह करने के बाद आपको अपने गिटार की पहली स्ट्रिंग को बार – बार बजाना होगा ओर चेक करना होगा की ट्यूनर E नोट बताये, अगर ट्यूनर एक नोट नीचे बताये तो आपको अपनी स्ट्रिंग को तब तक टाईट करना होगा जब तक आपका ट्यूनर सही तरीके से E नोट न बतादे ठीक उसी तरह अगर आपका ट्यूनर एक नोट ऊपर बता देता है तो आपको अपनी स्ट्रिंग को तब तक ढीला करना होगा जब तक आपका ट्यूनर E नोट न बता दे।

ठीक इसी तरह आपको 2nd स्ट्रिंग को A नोट पर लाना होगा, 3rd स्ट्रिंग को D नोट पर, 4th स्ट्रिंग को G नोट पर, 5th स्ट्रिंग को B पर ओर लास्ट 6th स्ट्रिंग को बापिस E नोट पर लाना होगा। तो इस तरह आप अपने गिटार को अच्छे तरीके से ट्यून कर सख्ते हो। दोस्तों शुरू में आपको अपने गिटार को ट्यून करने में दिक्कत आ सख्ती है पर धीरे – धीरे आप अपने कानो से ही अपने गिटार को ट्यून करने लगोगे।

गिटार के कुछ बेसिक पार्ट्स के नाम

तो अगले सवाल में मुताबिक़ चलिए दोस्तों अब में आपको गिटार के कुछ बेसिक पार्ट्स के नाम बता देता हूँ और ध्यान रहे में आपको सभी पार्ट्स के नाम नहीं बता रहा हूँ बल्कि बेसिक कुछ पार्ट्स के नाम बता रहा हूँ। तो पहला पार्ट है गिटार की बॉडी दोस्तों गिटार के नीचे के पूरे ढांचे के गिटार की बॉडी कहते है, फिर आती है बारी साउंड होल की, दोस्तों गिटार के बीच में जो बढ़ा सा होल होता है उसे हम साउंड होल बोलते है और उसी होल से गिटार का साउंड आता है, और आपने नोटिस भी किया होगा की जब कोई इंसान गिटार को रिकॉर्ड करता है तो वह माइक्रोफोन को गिटार के साउंड होल के पास रखता है, वह इसलिए ही रखता है क्योकि गिटार के साउंड होल से गिटार का साउंड आता है।

फिर दोस्तों अगर गिटार के ऊपर के पार्ट की बात की जाए तो उसे हम गिटार की नैक कहते है और गिटार की नैक में जो कई सारे पार्टीशन बने है उस पूरे पार्टीशन को हम फ्रेट बोर्ड कहते है और पर्टिकुलर किसी एक फ्रेट बोर्ड के पार्ट को हम फ्रेट बोलते है। तो गाइस यह थे कुछ गिटार के बेसिक पार्ट्स के नाम। उम्मीद है आपको सभी गिटार के बेसिक पार्ट्स के नाम याद होगये होंगे।

गिटार को सही तरह से hold और strum कैसे करें ?

दोस्तों सबसे पहले में आपको गिटार को सही तरह से होल्ड करना सिखाता हूँ, तो सबसे पहले आपको अपने गिटार को अपनी राइट थाई पर रखना है और एक बात का ख्याल रखना है की आपको एकदम सीधा बैठना है और गिटार को अपनी बॉडी से एकदम चिपका के रखना है, यह सब करने के बाद आपको अपने राइट हैंड को साउंड होल के पास रखना है और लेफ्ट हैंड को फ्रेट बोर्ड के पास रखना है और एक बात का और ख्याल रखना है की आपके लेफ्ट हैंड का थंब फ्रेट बोर्ड के पीछे होना चाहिए जिससे आपका गिटार स्टेबल रहेगा और आप आसानी से गिटार बजा पाएंगे।

चलिए अब में आपको गिटार को सही तरह से strum कैसे करना है यह और बता देता हूँ, दोस्तों गिटार को strum करने के लिए आपको अपने गिटार की पिक को थंब और इंडेक्स फिंगर से पकड़ लेना है और बाकी सभी फिंगर को ढीला छोड़ देना है, और हाँ गाइस जब आप strum करोंगे तब आप एक बात का ख्याल रखना है की आपको अपने पूरे हाथ को नहीं हिलना है बल्कि सिर्फ wrist की मदत से आपको strum करने की कोशिश करना है तो इस तरह आप सही तरह से गिटार को strum कर पाएंगे। मुझे भरोसा है की आपको सभी बाते अच्छे से समझ आ रही होंगी।

हम अपने गिटार की स्ट्रिंग चेंज कैसे करें ?

तो गाइस अगला सवाल यह है की हम अपने गिटार की स्ट्रिंग चेंज कैसे कर सख्ते है, तो स्ट्रिंग चेंज करने के लिए आपको अपने गिटार की स्ट्रिंग को एक – एक करके इतना ढीला करना होगी की जिससे वह स्ट्रिंग निकल जाए, स्ट्रिंग के निकल जाने के बाद आपको अपनी नयी स्ट्रिंग को लेके आना होगा और एक बात का ख्याल रखना होगा की आपकी नयी स्ट्रिंग वही नोट की होनी चाहिए जिस नोट की आपने स्ट्रिंग निकाली है यह चेक करने के बाद आपको उस स्ट्रिंग को अपने गिटार में लगा देना है और तब तक स्ट्रिंग को टाईट करना है जब तक वह स्ट्रिंग अच्छे से गिटार में लग न जाए, यह काम आपको सभी स्ट्रिंग के साथ करना है और यह सब करने के बाद आप अपने गिटार ट्यूनर से अपने गिटार को ट्यून कर सख्ते है।

गाइस मैंने अपनी पूरी कोशिश करी है की मेँ आपके सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवालों के जवाब दे सकू और अगर फिर भी आपके किसी सवाल का जवाब में नहीं दे पाया हूँ तो इस बात का मुझे काफी अफ़सोस है। अगर आप चाहते है की में इस आर्टिकल का दूसरा पार्ट लाऊ तो आप इस आर्टिकल पर कमेंट करके कह सख्ते है, जितने ज्यादा इस आर्टिकल पर कमेंट रहेंगे उतना जल्दी में इसका दूसरा पार्ट लाने की कोशिश करूँगा। सो गाइस धनयवाद इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए।

Leave a Comment