Tips To Improve Your Singing, Playing Instruments On Stage (Hindi)

अपने वाद्ययंत्र या गायन में महारत हासिल करें और अपने संगीत को याद रखें

दोस्तों अगर आपको अपने सभी स्टेज प्रोफॉर्मन्स को सबसे हटके और बढ़िया बनाना चाहते हो, तो आपको अपने गायन और म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट में काफी ज्यादा मेहनत करनी होगी। आपको काफी ज्यादा रियाज़ करना होगा संगीत का और दिन प्रतिदिन अपने आप को इम्प्रूव करना होगा। आपक कभी भी थमना नहीं है और आपको संगीत के बारे में नयी – नयी जानकारी लेते लेना है और उसका रियाज़ करते रहना है।

गाइस अगर आपको सिर्फ एक स्टेज परफॉरमेंस की तईयारी करना है और आपके पास समय भी ज्यादा नहीं है तो आपको जो भी करना है भले ही गाना गाना है या कोई इंस्ट्रूमेंट प्ले करना है उसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारियों को आप याद करना शुरू करदे और जितनी होसके उतनी प्रैक्टिस करें।

अपने दर्शकों से जुड़ें और स्वतंत्र रूप से प्रदर्शन करें

गाइस जब आप स्टेज पे जाने वालो हो तब आपको एक गहरी सांस लेना है और अपनी दिल की धड़कन को नार्मल कर देना है। फिर आपको स्टेज पे जाना है और अपना परफॉरमेंस शुरू कर देना है। दोस्तों जब आप अपना परफॉरमेंस दे रहे हो तब आपको कोशिश करना है की आप अपनी ऑडियंस की आँखों में देखो और हसकर अपना परफॉरमेंस दे रहे हो। और जब आपको मौका मिले आपको अपनी ऑडियंस के साथ बात भी करना है। आप एक काम यह भी कर सख्ते है की जब आप स्टेज पर पहुँचो तब आप अपनी कुछ बाते अपनी ऑडियंस को बता सख्ते है जैसे की आपका यह पहला परफॉरमेंस है, आप अपना कुछ म्यूजिक का एक्सपेरिंस उनको बता सख्ते है आदि आप कुछ भी अपनी ऑडियंस को बताके उनसे इंटरेक्ट कर सख्ते है।

दोस्तों ऑडियंस से इंटरेक्ट करके एक तो आप काफी ज्यादा टेंशन फ्री हो जाते हो और आपके इंटरेक्ट करने से ऑडियंस को भी आपके परफॉर्मन्स में मज़ा आने लगता है। तो दोस्तों जितना ज्यादा हो सके उतना फ्री होके अपना परफॉर्मन्स दो।

यदि आप गलती करते हैं तो अपना प्रदर्शन न रोकें

दोस्तों अगर आपसे परफॉरमेंस के बीच में कोई मिस्टेक हो जाती है तो आपको कभी भी अपने परफॉरमेंस को रोकना नहीं है और बिना हढ़बढ़ाये अपने परफॉरमेंस को अपने मुताबिक़ ढाल कर देते जाना है। दोस्तों में आपको एक बात बताता हूँ आपकी मिस्टेक्स आपके के अलावा और कोई नहीं जानता है, लोग आपको देखकर पता लगा पाते है की आपसे मिस्टेक हुई है या नहीं। आपको कभी भी घवराना नहीं है और जितनी भी गलती हो रही है उन्हें नज़र अंदाज करके या फिर अपने हिसाब से उस गलती को opportunity बनके अपना परफॉरमेंस देना है।

दोस्तों पूरा परफॉरमेंस हो जाने के बाद फिर आपको अपनी परफॉरमेंस देखना है और उन मिस्टेक्स को ध्यान में रखकर अगली बार उन मिस्टेक्स को होने नहीं देना है। और फिर धीरे – धीरे आपकी मिस्टेक्स काम हो चली जाएंगी।

कई स्टेज परफॉर्मेंस करें

अगर आप कोई भी काम को बार – बार करते हो तो उस काम के आप बादशाह बन जाते हो। इसलिए दोस्तों आपको कही भी मौका मिले स्टेज परफॉरमेंस करने का तो आपको उस मौके को छोड़ना नहीं है। आपको जितने हो सके उतने स्टेज परफॉरमेंस करना है, और फिर समय के साथ – साथ अपने आप को देखना की आप किस तरह इम्प्रूव कर रहे हो। कई लोग यही गलती कर देते है की वह एक – दो स्टेज परफॉरमेंस करने के बाद दुबारा स्टेज परफॉरमेंस करते ही नहीं है जिसके कारण वह अपने आप को इम्प्रूव  नहीं कर पाते है कभी भी आगे नहीं बढ़ पाते। तो दोस्तों आपको यह गलती नहीं करना है और स्टेज से डरना छोड़ देना है।

कार्यक्रम का आनंद लें

दोस्तों अगली चीज़ काफी जरूरी है आपको करना और वह है एन्जॉय करना। गाइस आपको कभी भी अपने प्रोग्राम को बोझ समझ के नहीं करना बल्कि आपको अपने प्रोग्राम को एक ख़ुशी का पल समझ के करना है। आपको अपने हर एक पल को जीना है और उसे एन्जॉय करना है। इसी बात को आप अपने जीवन में भी डाल सख्ते है, आपको कभी भी किसी भी दिक्कत से परेशान नहीं होना है बल्कि हस्ते हुए उस दिक्कत का समाधान निकालना है। अगर आपने इस बात को अपनी ज़िन्दगी में और अपने परफॉरमेंस में उतार लिए तो फिर देखना आपका प्रोग्राम भी काफी अच्छा होगा और आपकी ज़िन्दगी भी काफी अच्छी होगी।

पूरी जानकारी जल्द से जल्द

चलिए गाइस अब इस आर्टिकल को जल्दी से समझने की कोशिश करते है, तो अपनी सिंगिंग और म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट को स्टेज पर अच्छे से बजाने के लिए आपको सबसे पहले अपने इंस्ट्रूमेंट या वोकल्स को मास्टर कर लेना है, अगर आप अपने इंस्ट्रूमेंट या वोकल्स को अच्छे से मास्टर कर लेते हो तो आपको अपने आप कॉन्फिडेंस आएगा और आपका स्टेज पर परफॉरमेंस काफी अच्छा होगा।

फिर अगली टिप हमे स्टेज पर अच्छा परफॉरमेंस करने के लिए यह दी गयी की हमे अपनी ऑडियंस के साथ engage रहना है और बिलकुल भी अपनी ऑडियंस से घवराना नहीं है। फिर हमे यह बताया गया की अगर हमसे गलती हो भी जाती है तो उसके बाद हमे अपने परफॉरमेंस को रोकना नहीं है और उस गलती को नज़र अंदाज करके अपना परफॉरमेंस देना है। फिर हमे यह बताया गया की हमे ज्यादा से ज्यादा स्टेज परफॉरमेंस करना है जिससे हमे स्टेज परफॉरमेंस देने की आदत लग जाए और आप स्टेज पर फ्रीली होके अपने परफॉरमेंस दे पाए। और आखिर हमे हमे यह बोला गया की हमे अपने प्रोग्राम को एन्जॉय करना चाहिए और टेंशन फ्री रहना चाहिए।

तो इस तरह आप अपने स्टेज परफॉरमेंस को इम्प्रूव कर सख्ते है। धन्यवाद इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए और आपका कीमती समय हमे देने के लिए।

Leave a Comment