Top Efficient Tips To Improve Your Mastering (Hindi)

1. अपने म्यूजिक का हेडरूम अच्छा रखे

तो सबसे पहले आपको अपने म्यूजिक को मास्टर करने से पहले यह देखना चाहिए की आपके म्यूजिक में अच्छा खासा हेडरूम हो क्योकि अगर आपके म्यूजिक में बिलकुल भी हेडरूम नहीं होगा तो उससे आप अपने म्यूजिक को अच्छे तरीके से मास्टर नहीं कर पाएंगे क्योकि मास्टरिंग करने के लिए जब आप कोई प्लगइन का उपयोग करेंगे तो उससे आपका म्यूजिक क्लिप करने या फटने  लगेगा।

तो इसलिए मास्टरिंग करने से पहले आपको यह चेक जरूर करना चाहिए की आपके म्यूजिक में अच्छा हेडरूम हो। अब कुछ लोग कहेंगे की कितना हेडरूम होना अच्छा रहता है म्यूजिक की ऑडियो के लिए, तो मेरे ख्याल से आपके पास लगभग -3 dB से -6 dB तक का हेडरूम होना चाहिए, इतना हेडरूम काफी अच्छा होता है आपकी ऑडियो के लिए और इतने हेडरूम से आप काफी अच्छे से मास्टरिंग कर पाएंगे।

2. अच्छे हैडफ़ोन और मॉनिटरिंग स्पीकर का उपयोग करे

तो दोस्तों अगर आपको अपने म्यूजिक की मास्टरिंग अच्छी करना है तो आपको अच्छे हैडफ़ोन या अच्छे मॉनिटरिंग स्पीकर का उपयोग करना चाहिए क्योकि अगर आप अच्छे से अपने म्यूजिक को सुन ही नहीं पाएंगे तो आप अपने म्यूजिक को सही से मास्टर कैसे कर पाएंगे।

अच्छे हैडफ़ोन और मॉनिटरिंग स्पीकर का होना म्यूजिक प्रोडक्शन में उतना ही जरूरी है जितना क्रिकेट में क्रिकेट बैट का होना। आपको शुरुवात में बिलकुल भी मॉनिटरिंग हैडफ़ोन और मॉनिटरिंग स्पीकर दोनों को साथ में नहीं लेना अगर आपके पास अच्छा बजट नहीं है तो, आपको अच्छे से अच्छे मॉनिटरिंग हैडफ़ोन को लेने की कोशिश करना है क्योकि कम बजट में मॉनिटरिंग मेडफोने आपको काफी अच्छे रिजल्ट देंगे मॉनिटरिंग स्पीकर के मुताबिक। तो उम्मीद है आपको यह बात अच्छे से समझ आगयी होगी और आपको मॉनिटरिंग की इम्पोर्टेंस के बारे में पता चल गया होगा।

3. मास्टरिंग के भरोसे अपने म्यूजिक को पूरा न छोड़े

अगली गलती जो काफी लोगो को मैंने म्यूजिक प्रोडक्शन में करते हुए देखा है वह यह है की वह अपने पूरे म्यूजिक को मास्टरिंग के भरोसे छोड़ देते है और अपने म्यूजिक को अच्छे से मिक्स नहीं करते है। दोस्तों आपको यह बात का ख्याल रखना होगा की आपको कभी भी अपने म्यूजिक या गाने को मास्टरिंग के भरोसे नहीं छोड़ना है।

आपको जितना अच्छा हो सखे उतना अच्छा गाने या म्यूजिक को मिक्स करने की कोशिश करना है, आपको यह समझ के गाने या म्यूजिक को मिक्स करना है की हमे मास्टरिंग करना ही नहीं है और मिक्सिंग करने के बाद सीधे हमारा गाना रेडी हो जाएगा। अगर आप अपने म्यूजिक या गाने को अच्छे से मिक्स कर लेते हो तो मेरा यकीन मानिये आपका गाना इतना अच्छे लोगो को सुनाई देगा की पूछो ही मत। तो इस बात को ध्यान में रखके आपको अपने गाने को मिक्स और मास्टर करना है।

4. कई अलग – अलग स्पीकर्स पर अपना गाना या म्यूजिक सुने

तो गाइस अगली टिप आपकी मास्टरिंग को अच्छी करने की यह है की आपको अपने गाने को काफी अलग – अलग मोबाइल्स और स्पीकर पर सुन्ना है और यह चेक करना है की आपका गाना सही से सुनाई दे रहा है या नहीं यानेकी आपको यह चेक करना है की आपका गाना कुछ ज्यादा ही लाउड तो नहीं हो गया मास्टरिंग के बाद, या आपका गाना कुछ ज्यादा ही धीमा तो नहीं हो गया मास्टरिंग के बाद और या फिर आपके गाने का म्यूजिक आपकी आवाज को दबा तो नहीं रहा आदि चीजो को आपको चेक करना है और अपने म्यूजिक को अच्छे से अच्छा मास्टर करने की कोशिश करना है।

तो अब में आपको एक सबसे बढ़िया टिप देने वाला हूँ, हालाकि यह टिप काफी सिंपल है लेकिन इस टिप से आपकी मास्टरिंग का लेवल काफी अच्छा हो जाएगा और आप काफी अच्छी मास्टरिंग करने लगेंगे, तो चलिए इस टिप के बारे में जानते है।

5. गाने को मास्टर करना के लिए रिफरेन्स ले

तो अगली टिप यह है की आपको अपने गाने या म्यूजिक को मास्टर करने के लिए किसी एक अच्छे गाने या म्यूजिक का रिफरेन्स लेना है, यानेकी दोस्तों आपने जिस भी तरह का गाना या म्यूजिक बनाया है उसी तरह के गाने का रिफरेन्स लेना है और यह चेक करना है की उस गाने की उस गाने की डायनामिक्स कैसी है, टनल बैलेंस कैसा है और लाउडनेस कितनी है आदि।

यह सब चीजो का आपको रिफरेन्स लेके अपने म्यूजिक को मास्टर करना है और यह सब करने के बाद आपका गाना या म्यूजिक काफी अच्छा मास्टर हो जाएगा और आपका गाना काफी अच्छा सुनाई देगा सभी लोगो को।

पूरी जानकारी जल्द से जल्द

तो गाइस चलिए इस पूरे आर्टिकल का हम जल्दी से revision ले लेते है। तो सबसे पहले हमे पता चला की हम अपने ट्रैक का या म्यूजिक ऑडियो का हेडरूम -3 dB से -6 dB तक रखना चाहिए तभी हमारी ऑडियो अच्छे से मास्टर हो पाएगी। फिर हमे पता चला की हमे अच्छे से अच्छे मॉनिटर हैडफ़ोन या मॉनिटर स्पीकर का उपयोग करना चाहिए अपने म्यूजिक को मास्टर करते समय क्योकि लोकल हैडफ़ोन और स्पीकर से हमारा गाना बिलकुल भी अच्छे से मास्टर नहीं हो पायेगा और हमारा गाना अच्छा होकर भी अच्छी साउंड नहीं करेगा।

फिर हमे पता चला की हमे अच्छे से अच्छे गाने को मिक्स करने की कोशिश करना चाहिए और सिर्फ फिनिशिंग टच के लिए मास्टरिंग का उपयोग करना चाहिए और बिकुल भी मास्टरिंग के भरोसे पूरे गाने को नहीं छोड़ना चाहिए। फिर हमे टिप दी गयी की हमे मास्टरिंग के बाद काफी स्पीकर पर हमारे गाने को या हमारे म्यूजिक को सुन्ना चाहिए, जिससे हमे पता चले की हमारा म्यूजिक सभी जगह अच्छा साउंड कर रहा है। फिर आखिर में हमे मास्टर टिप दी गयी और वह यह थी की हमे किसी अच्छे गाने का रिफरेन्स लेके अपने गाने को मास्टर करना चाहिए।

Leave a Comment