Top Frequently Asked Questions Related To Home Studio In Hindi

Top Frequently Asked Questions Related To Home Studio In Hindi

1. कौनसे इक्विपमेंट की जरूरत होती है हमे होम स्टूडियो सेटअप करने के लिए ?

तो पहले सवाल यह है की हमे कौन कौनसे इक्विपमेंट लेना चाहिए अपने होम स्टूडियो के लिए। दोस्तों अगर आपके पास लैपटॉप नहीं है तो आपको सबसे पहले एक अच्छा लैपटॉप लेना चाहिए फिर इसके बाद अगर आपका बजट काम है तो आपको सबसे पहले एक अच्छा ऑडियो इंटरफ़ेस, माइक्रोफोन और एक अच्छा मॉनिटरिंग हैडफ़ोन लेना चाहिए। दोस्तों इन तीन चीज़ो से आप बेसिक म्यूजिक प्रोडक्शन के काम कर सख्ते हो और मेलोडी chords बजाने के लिए आप अपने लैपटॉप के कीबोर्ड का यूज़ कर सख्ते हो।

अगर आपके पास काफी अच्छा बजट है तो आप एक अच्छा मिडी कीबोर्ड ले सख्ते है इससे आपको मेलोडी बनाने में काफी आसानी होगी। फिर आपको एक अच्छा स्टूडियो मॉनिटर लेना चाहिए क्योकि स्टूडियो मॉनिटर से आप फ्लैट साउंड सुन पाएंगे जिससे आपको मिक्सिंग मास्टरिंग करने में काफी मदत मिलेगी। दोस्तों यह सब लेने के बाद आपको अपने रूम को अच्छे से एकॉस्टिक ट्रीटेड बनाना होगा जिसके लिए आपको अच्छे एकॉस्टिक पन्नेल लेना चाहिए। तो गाइस इन सभी चीज़ो से आप अपना होम स्टूडियो अच्छे से सेटअप कर सख्ते है।

2. कोनसा सॉफ्टवेयर सबसे अच्छा है म्यूजिक प्रोडक्शन के लिए ?

तो अगला सवाल यह है की हमे कोनसा सॉफ्टवेयर यूज़ करना चाहिए अपने म्यूजिक प्रोडक्शन की जर्नी शुरू करने के लिए या अपनी म्यूजिक पाडक्शन की जर्नी में। तो इसका जवाब यह है की आपको कोई भी अच्छे DAW (डिजिटल ऑडियो वर्कस्टेशन)से अपनी म्यूजिक जर्नी को शुरू कर देना चाहिए। दोस्तों मार्किट में काफी सारे DAW उपलब्ध है और कोई भी DAW किसी भी DAW से कम नहीं है चाहे वह FL Studio हो या Ableton Live या हो Logic Pro सभी DAW काफी बढ़िया है। और किसी भी मामले में कोई भी DAW काम नहीं है।

तो मेरा ओपिनियन यह है की आप किसी भी DAW सॉफ्टवेयर से अपना म्यूजिक प्रोडक्शन का करियर शुरू कर सख्ते है। और किसी भी सॉफ्टवेयर में कोई भी दिक्कत नहीं है।

3. कोनसा माइक्रोफोन होम स्टूडियो के लिए अच्छा है डायनामिक या कंडेंसर

गाइस तीसरा सवाल यह है की हमे कोनसा माइक्रोफोन लेना चाहिए अपने होम स्टूडियो के लिए डायनामिक या कंडेंसर। तो इसका जवाब यह है की आपको अपने घर की लोकेशन देखना चाहिए की आपका घर कहा है क्योकि अगर आपके घर पे काफी ज्यादा शोर आता है तो आपको डायनामिक माइक्रोफोन लेना चाहिए, और अगर आपका घर काफी शांत जगह पर है तो आपको कंडेंसर माइक्रोफोन लेना चाहिए क्योकि कंडेंसर माइक्रोफोन आपके आस पास का भी साउंड काफी अच्छे से कैच करता है और डायनामिक माइक्रोफोन ज्यादा से ज्यादा नॉइज़ हटाने की कोशिश करता है इसलिए दोस्तों बढे – बढे कॉन्सर्ट में डायनामिक माइक्रोफोन ही यूज़ होते है।

दोस्तों अगर आपने अपने स्टूडियो का अच्छे से एकॉस्टिक ट्रीटमेंट किया है तब भी आप कंडेंसर माइक्रोफोन ले सख्ते है। और हाँ अगर आपने मेहेंगा वाला डायनामिक माइक्रोफोन लिया है तो वह सस्ते वाले कंडेंसर माइक्रोफोन के अच्छा साउंड करेगा और अगर आपने मेहेंगा वाला कंडेंसर माइक्रोफोन लिया है तो वह सस्ते वाले डायनामिक माइक्रोफोन से अच्छा साउंड करेगा। तो मुझे उम्मीद है की आपको अपने सवाल का सवाब मिल गया होगा।

4. हम रिकॉर्डिंग करते समय कौन कौनसी  मिस्टेक्स कर देते है ?

मेरे ख्याल से कुछ मिस्टेक्स है जो काफी लोग कर बैठते है रिकॉर्डिंग करते समय। और वह यह है की काफी लोग माइक्रोफोन का गेन लेवल काफी काम रखते है जो की काफी बढ़ी गलती रहती है क्योकि जब हम उस ऑडियो को मिक्सिंग मास्टरिंग करते समय उसका गेन बढ़ाते है तो वह ऑडियो फटने लगती है या फिर उसमे आस पास की आवाज का गेन भी बढ़ जाता है जिसकी वजह से वह ऑडियो अच्छे से मिक्स नहीं हो पाती।

और अगली मिस्टेक यह है की काफी लोग माइक्रोफोन के काफी पास आके अपनी ऑडियो रिकॉर्ड करते है जो की काफी गलत बात है क्योकि उनके पास आने की वजह से उनकी ऑडियो में पॉप साउंड काफी ज्यादा आ जाता है जिसकी वजह से उनकी रेकॉर्डिंग सुनने में अच्छी नहीं लगती।

पूरी जानकारी जल्द से जल्द

चलिए पूरी जानकारी जल्द से जल्द बताने की में आपको कोशिश करता हूँ, तो सबसे पहले हमने जाना की हमे कौन कोनसे इक्विपमेंट की जरूरत पढ़ती है अपने होम स्टूडियो के लिए, जिसमे हमे पता चला की एक ऑडियो इंटरफ़ेस, माइक्रोफोन, मॉनिटरिंग हैडफ़ोन, मिडी कीबोर्ड, मॉनिटरिंग स्पीकर, आदि की जरूरत पढ़ती है। फिर हमने जाना की कोनसा सॉफ्टवेयर अच्छा है म्यूजिक प्रोडक्शन के लिए जिसमे हमे पता चला की हम कोई भी DAW का use करके एक अच्छा म्यूजिक प्रोडूस कर सख्ते है।

फिर हमे पता चला की dynamtic और condenser माइक्रोफोन में से कोनसा माइक्रोफोन होम स्टूडियो के लिए अच्छा है जिसमे हमे बताया गया की दोनों ही माइक्रोफोन अच्छे होते है लेकिन अगर आपके घर पर काफी शोर होते है तो dynamic माइक्रोफोन आपके लिए अच्छा रहेगा क्योकि dynamic माइक्रोफोन बहार का साउंड ज्यादा कैप्चर नहीं करता है और अगर अगर आपका घर किसी शांत जगह पर है तो आप दोनों मेसे कोई भी माइक्रोफोन चूसे कर सख्ते हो।

और फिर आखिर में हमे कुछ गलतिया बतायी गयी जो हम रिकॉर्डिंग करते समय कर देते है और वह गलतिया यह है की हम अपने माइक्रोफोन का गेन लेवल काफी काम कर देते है और हम रिकॉर्डिंग करते समय माइक्रोफोन के काफी ज्यादा करीब आ जाते है जिसकी वजह से हमारी रिकॉर्डिंग अच्छे अच्छी नहीं नहीं हो पाती। तो यह सब हमने इस आर्टिकल को पढ़के जाना, उम्मीद है आपको कही भी कोई दिक्कत नहीं नहीं आयी होगी कोई चीज़ समझने में। तो आजके लिए बस इतना ही मिलते है अगले आर्टिकल में।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*