Top Frequently Asked Questions Related To Music Theroy In Hindi

1. मेलोडी और हारमनी में क्या अंतर है ?

तो पहला काफी पूछे जाने वाला सवाल यह है की मेलोडी और हारमनी में क्या अंतर है। दोस्तों अगर में आपको सीधे – सीधे बताऊ की इन दोनों में क्या आकर है तो वह यह है की, मेलोडी में कुछ सिंगल – सिंगल नोट्स को एक के बाद एक बजाके जो धुन बनती है उसे हम मेलोडी कहते है और इसके बिपरीत जब हम कुछ नोट्स को साथ में बजाते है और उससे जो आवाज निकलती है उसे हम हारमनी कहते है। दोस्तों धुन मेलोडी का अच्छा उदाहरण है और chords हारमनी का अच्छा उदाहरण है। मुझे उम्मीद है आप मेलोडी और हारमनी के बीच का अंतर समझ गए होंगे।

2. Rythm का म्यूजिक में क्या रोल है ?

दोस्तों rythm की वैल्यू आप इस तरह समझ सख्ते हो की जिस तरह हम सभी जीवो को खाना और पानी की जरूरत होती है ठीक उसी तरह बिना rythm के म्यूजिक अच्छा नहीं लग सख्ता। दोस्तों आपने काफी सारे लोगो के गायन को सुना होगा और नोटिस किया होगा की, वह सुर तो सही लगा रहे है लेकिन फिर भी उनका गाना सुनने में अच्छा नहीं लगता, यह इसलिए लगता है क्योकि वह गायक rythm में नहीं गा रहा होता है।

दोस्तों अगर आप म्यूजिशियन बनना चाहते हो तो आपको rythm के बारे में जानकारी जरूर होना चाहिए और आपको rythm में  गाना गाना जरूर आना चाहिए। अगर आपको अपना rythm सही करना है तो आपको रोज़ तबला या मेट्रोनम से साथ गाना गाने का रियाज़ करना होगा, तभी आपका rythm अच्छा होगा और आप rythm में गाना गाना सीख जाएंगे।

3. किसी भी गाने के chords कैसे निकाले ?

दोस्तों यह सवाल सबसे ज्यादा पूछे जाने वालो सवालों में आता है। और इस सवाल का जवाब देना कुछ शब्दों में काफी मुश्किल है फिर भी में आपको इस सवाल का जवाब देने की कोशिश करूँगा। दोस्तों किसी भी गाने के chords निकालने में लिए सबसे पहले आपको उस गाने का स्केल पता होना चाहिए क्योकि बिना स्केल के पता किये आप उस गाने के chords पैटर्न को नहीं ढूंढ पाएंगे। गाने का स्केल ढूंढने के बाद आपको उस गाने की हर लाइन को एक – एक करके ध्यान से सुन्ना है और उसकी chords को ढूढ़ने का try करना है। अगर गाने की लाइन दुःख भरा साउंड करे तो आपको माइनर chord बजाना है और अगर गाने की लाइन खुश भरा साउंड करे तो आपको मेजर chord बजाना है।

तो इस तरह आप हिट एंड ट्रायल मेथड से गाने की chords निकाल सख्ते है और हाँ दोस्तों जैसे – जैसे आपकी प्रैक्टिस बढ़ती जायेगी आपको chords ढूढ़ने में आसानी होती जायेगी और आप गाना सुनते से ही chords पता करने लगेंगे।

4. मेजर स्केल में कौन कोनसी chords लगती है ?

दोस्तों किसी भी मेजर स्केल की chords निकालने की में आपको एक ट्रिक देता हूँ। मान लीजिये आपको E मेजर स्केल की chords निकालना है, आप सभी को पता ही होगा E मेजर स्केल के नोट्स होते है E F# G# A B C# D# तो ट्रिक यह है की आपको पहले नोट के साथ मेजर लगाना है, दूसरे नोट के साथ माइनर लगाना है, तीसरे नोट के साथ भी माइनर लगाना है, चोथे नोट के साथ मेजर लगाना है, पांचवे नोट के साथ भी मेजर लगाना है, छठे नोट के साथ आपको माइनर लगाना है और सातवे नोट के साथ आपको diminished लगाना है। तो E मेजर स्केल की chords हुयी E मेजर, F# माइनर, G# माइनर, A मेजर, B मेजर, C# माइनर, D# diminished . तो इस तरह आप मेजर स्केल की chords निकाल सख्ते है।

5. माइनर स्केल में कौन कोनसी chords लगती है ?

दोस्तों जिस तरह मैंने आपको मेजर स्केल की chords निकालने की ट्रिक बतायी ठीक उसी तरह में आपको माइनर स्केल की chords निकालने की ट्रिक भी बताऊंगा। जिस तरह मेजर स्केल की chords निकालने का एक पैटर्न है उसी तरह माइनर स्केल की chords निकालने का भी एक पैटर्न है। मान लीजिये आपको D माइनर स्केल की chords निकालना है, तो D माइनर स्केल के notes है D E F G A A# C और इसका पैटर्न है माइनर, diminished, मेजर, माइनर, माइनर, मेजर, मेजर। तो D माइनर की chords हुयी D माइनर, E diminished, F मेजर, G माइनर, A माइनर, A# मेजर, C मेजर। तो गाइस इस तरह आप सभी माइनर स्केल की chords भी आसानी से निकाल सख्ते हो। मुझे उम्मीद है आपको सभी चीज़े अच्छे से समझ आरही होंगी।

पूरी जानकारी जल्द से जल्द

तो दोस्तों सबसे पहले हमने जाना की मेलोडी और हारमनी में क्या अंतर है जिसमे हमे पता चला की मेलोडी कुछ नोट्स को एक – एक करके बजाने को कहते है और हारमनी दो या दो से ज्यादा नोट्स के साथ में बजने को कहते है। फिर हमने जाना की rythm का म्यूजिक में काफी बढ़ा रोल रहता है और बिना rythm के कोई भी म्यूजिक अच्छा बन ही नहीं सख्ता। फिर हमने जाना की किसी भी गाने की हम chords कैसे निकाल सख्ते है जिसमे हमे पता चला की हमे स्केल के मुताबिक़ chords decide करना चाहिए और मेजर – माइनर चेक करने के लिए यह देखना चाहिए की गाने की लाइन अगर दुःख भरा साउंड करती है तो माइनर chord लगेगी वरना मेजर chord लगेगी। और फिर आखिर में हमने यह जाना की माइनर स्केल में कोनसी chords लगती है और मेजर स्केल में कोनसी chords लगती है।

तो गाइस यह थे कुछ काफी ज्यादा पूछे जाने वाले म्यूजिक थ्योरी के सवाल, उम्मीद है इस आर्टिकल से आपके काफी सारे म्यूजिक थ्योरी के सवालों के जवाब मिल गए होंगे। इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ने के लिए में आपका बहुत – बहुत धन्यवाद करता हूँ।                                 

Leave a Comment