How To Properly Mix Our Music In DAW (Hindi)

How To Properly Mix Our Music In DAW (Hindi)

1. व्यवस्थित तरीके से अपना म्यूजिक बनाये

गाइस सबसे पहले आपको अपने म्यूजिक को सही तरह से बताना है, सही तरह से बनाने का मेरा मतलब यह है की आपको अपने हर एक मिक्सिंग ट्रैक को प्रॉपर नाम देके ओर कलर देके रखना है, और आपका प्रोजेक्ट बिलकुल भी बिखरा हुआ न हो क्योकि अगर आपका प्रोजक्ट बिखरा हुआ होगा तो आपको मिक्स करने के लिए instrument ढूंढने में बहुत दिक्कत जायेगी, जिसकी वजह से आपका काफी समय फालतू में बर्बाद हो जाएगा।

दोस्तों आपको अपने हर एक मिक्सिंग ट्रैक के साथ – साथ हर एक पैटर्न को भी अच्छे से नाम देना है क्योकि पैटर्न की जरूरत भी हमे गाना मिक्स करने में पड़ेगी। तो दोस्तों पहला स्टेप यही है की आपको अपना गाना बनाना है और हर एक मिक्सिंग ट्रैक और पैटर्न को सही से नाम देना है और हो सके तो कलर भी दे देना है।

2. ध्वनि स्तर संतुलित रखे

दोस्तों म्यूजिक के बन जाने के बाद और सभी मिक्सिंग ट्रैक और पैटर्न को नाम देने के बाद, आपको अपने म्यूजिक में उपयोग हुई हर एक ऑडियो की लेवल बैलेंसिंग करना होगा यानेकी आपको अपने मिक्सर पर जाना होगा और मिक्सर की हर ऑडियो की वॉल्यूम को अपने गाने के मुताबिक काम या ज्यादा करना होगा।

दोस्तों ध्यान रहे किसी भी मिक्सर ट्रैक की आवाज इतनी ज्यादा नहीं होना चाहिए जिससे की उसकी आवाज फटने लगे और आपको यह भी देखते रहना है की किसी भी मिक्सर ट्रैक की आवाज 0 से ज्यादा न हो, क्योकि अगर किसी भी ट्रैक की आवाज 0 से ज्यादा होती है तो वह अपना आप खराब साउंड करने लगती है। तो इस तरह आपको अपने हर एक मिक्सर ट्रैक की आवाज को संतुलित रखना है।

3. पैनिंग का उपयोग करें

दोस्तों ऊपर दी गयी सभी चीजो को करने के बाद आपको यह सोचना है की कोनसा musical instrument किस किस तरफ साउंड करेगा, यानेकी दोस्तों कोनसी ऑडियो लेफ्ट तरह साउंड करेगी, कौनसी ऑडियो राइट तरफ साउंड करेगी और कोनसी ऑडियो बीचमे साउंड करेगी। मतलब दोस्तों आपको अपने सभी instrument की पैनिंग करना है।

दोस्तों प्रॉपर पैनिंग करने के बाद आपका पूरा गाना बहुत ही अच्छा सुनाई देने लगेगा। और गाइस में आपको एक टिप यह दे देता हूँ की आपको कभी भी किसी भी ऑडियो को पूरी एक तरफ नहीं करना है यानेकी आपको कभी भी एक ऑडियो को पूरी राइट साइड या पूरी लेफ्ट साइड नहीं करना है बल्कि गाना सुन्नते – सुन्नते आपको एक प्रॉपर जगह पर अपने इंस्ट्रूमेंट की पैनिंग को रखना है।

4. अपने स्वर और वाद्ययंत्र पर EQ का उपयोग करें

दोस्तों अब आपको पूरी मिक्सिंग का सबसे इम्पोर्टेन्ट काम करना है और वह है EQ. दोस्तों अगर आपने EQ का उपयोग अच्छे से करना सीख लिया तो आपके पूरे गाना बहुत ही अच्छे साउंड करने लगेंगे। दोस्तों आपको अपने वोकल्स पर EQ तो लगाना ही लगाना है और अपने वोकल्स में से अनवांटेड फ्रेक्वेंसीएस हो हटाना है और अच्छी फ्रेक्वेंसीएस को उभार के लाना है।

दोस्तों अगर आपको अपने किसी भी इंस्ट्रूमेंट में bass ज्यादा चाहिए तो आपको उस इंस्ट्रूमेंट की लोअर फ्रेक्वेंसीएस को थोड़ा उठा देना है जिससे उस इंस्ट्रूमेंट में bass आ जायेगा। अगर अगर आपको किसी भी इंस्ट्रूमेंट की क्रिस्पीनेस को बढ़ाना है तो उस इंस्ट्रूमेंट की हायर फ्रेक्वेंसीएस को थोड़ा उठा देना है जिससे उस इंस्ट्रूमेंट में क्रिस्पीनेस आ जायेगा।

5. कम्प्रेशन का उपयोग करें

दोस्तों अब आपको अपने वोकल्स और इंस्ट्रूमेंट पर कम्प्रेशन लगाना है जिससे की आपकी ऑडियो एकदम बैलेंस हो जाए। गाइस कम्प्रेशन से आपकी ऑडियो कही से बहुत की कम और कही से बहुत ही ज्यादा रहती है न तो वह बैलेंस हो जाती है। इसलिए दोस्तों कम्प्रेशन करना बहुत ही ज्यादा जरूरी रहता है मिक्सिंग के लिए।

आपको एक बात का ख्याल रखना है की आपको हद से ज्यादा कम्प्रेशन का उपयोग नहीं करना है क्योकि अगर आप किसी भी ऑडियो को हद से ज्यादा कंप्रेस कर देते हो न तो वह ऑडियो अच्छा साउंड नहीं करती और उस ऑडियो की क्रिस्पीनेस खत्म हो जाती है। तो इसलिए दोस्तों आपको इस बात का ख्याल रखना है और बिलकुल भी हद से ज्यादा कम्प्रेशन किसी भी ऑडियो में नहीं लगाना है।

6. प्रतिध्वनि और विलंब का उपयोग करे

दोस्तों अब बारी आती है वोकल प्रोसेसिंग की सबसे जरूरी चीज़ reverb और delay की। गाइस आपको अपने वोकल्स पर reverb और delay का उपयोग तो करना ही करना है क्योकि reverb और delay का उपयोग करके आपके वोकल्स बहुत ही अच्छा साउंड करने लगेंगे और आपके गाने में चार चाँद लग जाएंगे।

और दोस्तों बिना reverb और delay को लगाए अपने गाने को पब्लिश करने की गलती आपको बिलकुल भी नहीं करना है क्योकि बिना reverb और delay के आपके गाने में लोगो को बिलकुल भी मजा नहीं आएगा और आपका गाना अच्छा होकर भी अच्छा साउंड नहीं करेगा। तो इसलिए दोस्तों आपको reverb और delay का उपयोग जरूर ही करना है अपने वोकल्स में।

अब बारी आती है की हमे अपने इंस्ट्रूमेंट पर भी reverb और delay लगाना चाहिए या नहीं, तो इसका जवाब है की आपको उपयोग करके देखना चाहिए की आपका इंस्टूरमेंट और आपका गाना अच्छा साउंड कर भी रहा है या नहीं, अगर गाना अच्छा साउंड करता है तो आपको reverb, delay लगाए रखना है, और अगर अच्छा साउंड नहीं करता है तो आपको reverb और delay हटा देना है अपने इंस्ट्रूमेंट में से। तो गाइस यह था पूरा आर्टिकल गाने को मिक्स करने के ऊपर उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*