How To Make High Quaity Flute Cover Song Video (Hindi)

How To Make High Quaity Flute Cover Song Video Hindi

हमारी बांसुरी कवर सॉन्ग वीडियो क्यों अच्छी नहीं लगती

दोस्तों इस सवाल का जवाब यह है की आपने न तो अपनी ऑडियो को अच्छे से एडिट किया हुआ रहता है और न ही अपनी वीडियो को अच्छी से एडिट किया हुआ रहता है। अगर आपको अपनी बंसरी सॉन्ग वीडियो को अच्छा बनाना है तो आपको अपनी ऑडियो और वीडियो को अच्छे से एडिट करना सीखना होगा जिसे में आपको आगे बताऊंगा की आप किस तरह अपनी ऑडियो और वीडियो को अच्छे से एडिट कर सख्ते है।

तो गाइस चलिए जानते है की हम किस तरह एक प्रोफेशनल बांसुरी कवर सॉन्ग वीडियो बना सख्ते है

1. अपनी बांसुरी की ध्वनि को शांत स्थान पर रिकॉर्ड करें

तो सबसे पहले आपको अपनी बांसुरी की आवाज को किसी शांत जगह पर रिकॉर्ड करना होगा और ध्यान रहे आपको अपने कराओके को अलग ट्रैक पर रखना है और अपनी बांसुरी को अलग ट्रैक पर रखना है, यानेकी आपको अपने कराओके को हैडफ़ोन या ईरफ़ोन के ज़रिये सुन्ना है और अपनी बांसुरी की आवाज को दूसरे ट्रैक पर रिकॉर्ड करना है। दोस्तों मल्टीट्रैक रिकॉर्ड करने के लिए आप audacity या किसी भी DAW का उपयोग कर सख्ते है।

दोस्तों बांसुरी को रिकॉर्ड करते समय आपको यह ध्यान देना है की जब भी आप तार सप्तक के स्वर लगाओ तो आपको माइक्रोफोन के थोड़े दूर हो जाना है और जब भी मंद्र सप्तक के स्वर लगाओ तो आपको माइक्रोफोन के थोड़े पास हो जाना है। इस तरह आपकी बांसुरी काफी अच्छे से रिकॉर्ड होगी और आपका सबसे जरूरी काम बांसुरी कवर सॉन्ग वीडियो  बनाने का पूरा हो जाएगा।

2. रिकॉर्ड की गई बांसुरी ऑडियो की एडिट करें

दोस्तों अब आपको अपनी बांसुरी की ऑडियो को एडिट करना है। तो बांसुरी की ऑडियो को एडिट करने के लिए आप किसी भी DAW का उपयोग कर सख्ते है, आपके DAW के plugins अलग हो सख्ते है लेकिन काम एक जैसा ही होगा। तो चलिए जानते है की हमे अपनी ऑडियो को कैसे एडिट करना है।

तो सबसे पहले आपको अपने DAW पर आ जाना है और अपनी बांसुरी की ऑडियो को इम्पोर्ट कर लेना है, ऑडियो इम्पोर्ट हो जाने के बाद आपको अपनी बांसुरी की ऑडियो में EQ लगा देना है और बांसुरी की अनवांटेड फ्रेक्वेंसीएस को हटा देना है, इसके बाद आपको अपनी बांसुरी की ऑडियो में reverb लगा देना है जिससे की आपकी बांसुरी की आवाज काफी मधुर लगने लगेगी। फिर आपको अपने बांसुरी की आवाज में delay लगा देना है और फिर आखिर में आपको अपने कराओके के साथ अपनी बांसुरी की ऑडियो को सिंक कर देना है।

तो इस तरह आपको बांसुरी कवर सॉन्ग वीडियो की ऑडियो को तैयार कर देना है। दोस्तों आपकी वीडियो की ऑडियो तो अच्छे से तैयार हो गयी है, लेकिन अब बारी आती है की हम अपने बांसुरी कवर सॉन्ग वीडियो की वीडियो को कैसे बनाये। तो चलिए अब यह भी जान लेते है की हमे अपने बांसुरी कवर सॉन्ग वीडियो की वीडियो को कैसे बनाना है।

3. कैमरा के साथ अच्छी जगह पर अपनी वीडियो बनाए

गाइस अब आपको कोई अच्छी जगह देखना होगा जहा पर आप अपने कवर सॉन्ग वीडियो की वीडियो को बनाओगे। कोई भी अच्छी जगह पर पहुंच जाने के बाद आपको अपनी बांसुरी कवर की ऑडियो को चलना है और आपको उस ऑडियो पर बजाने की एक्टिंग करना है और ध्यान रहे आपने जो स्वर उस ऑडियो में लगाए है वैसे ही स्वर लगाने की आपको एक्टिंग करना है।

इस तरह आपको ऐसी दो – तीन जगह की वीडियो बना लेना है जिससे की जब आपकी वीडियो पूरी बनकर तैयार हो जायेगी तो आपकी वीडियो काफी अच्छी और प्रोफेशनल लगेगी।

4. वीडियो को एडिट करें

गाइस अब बारी आती है वीडियो को एडिट करने की, तो वीडियो को एडिट करने के लिए आप कोई भी वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन का उपयोग कर सख्ते है, बस आपको यह देखना है की उस एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर में मल्टीप्ल लेयर लगा सख्ते है या नहीं अगर मल्टीप्ल लेयर लगा सख्ते है तो आप उस सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन का उपयोग कर सख्ते है।

तो एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर को ओपन कर लेने के बाद आपको अपनी ऑडियो और वीडियो को सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन के अंदर इम्पोर्ट कर लेना है और फिर आपको सभी वीडियो को ऑडियो के मुताबिक सिंक कर लेना है और फिर आपको जिस भी वीडियो का पार्ट उस ऑडियो पर अच्छा लगता है उसे आपको अपनी वीडियो की लेयर के ऊपर ले आना है और ऐसा करते – करते पूरी वीडियो को कम्पलीट कर लेना है। दोस्तों आप अपने एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर के जरिये अपनी वीडियो की ब्राइटनेस कंट्रास्ट और कलर ग्रेडिंग भी कर सख्ते है जिससे आपकी वीडियो और भी ज्यादा खूबसूरत और अच्छी लगने लगेगी।

प्रकाशित करे

तो इस तरह आपकी बांसुरी कवर सॉन्ग वीडियो पूरी तरह से रेडी हो जायेगी और इस वीडियो को आप जहा चाहे वह प्रकाशित कर सख्ते है और लोगो का प्यार पा सख्ते है। तो दोस्तों कैसा लगा आपको यह आर्टिकल मुझे कमेंट करके जरूर बताये और अगर आपको अपनी बांसुरी कवर सॉन्ग वीडियो बनाने में कही दिक्कत जा रही है तो भी आप हमे कमेंट करके बता सख्ते है, हम जरूर आपकी दिक्कत का समाधान करने की कोशिश करेंगे। तो गाइस में इस आर्टिकल को यही पर ख़त्म करता हूँ, और में आशा करता हूँ की आप अपनी बांसुरी कवर सॉन्ग वीडियो बनाने में सफल हो जाए और आपको लोग बहुत प्यार दे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*