1. मेलोडिका से कैसे आवाज निकलती है ?
तो पहला सवाल यह है की मेलोडिका म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट में कैसा आवाज निकलती है। तो यह जान्ने के लिए आपको मेलोडिका बनता कैसे है यह जानना होगा। तो मेलोडिका की हर एक key के अंदर एक रीड डाली जाती है और उन सभी रीड्स को प्लास्टिक बॉडी से कवर कर दिया जाता है और मेलोडिका में एक स्ट्रॉ डाली जाती है जिसमे हम हवा डालते है और जैसे ही हवा मेलोडिका के अंदर जाती है और हम किसी key को प्रेस करते है तो उस key से जुडी रीड में वाइब्रेशन होते है जिससे स्वर निकलते है।
तो इस तरह मेलोडिका बनता है और मेलोडिका से स्वर निकलते है उम्मीद है आपको मेलोडिका से कैसे आवाज निकलती है यह समझ आया होगा।
2. क्या हम notes और chords दोनों साथ में बजा सख्ते है क्या मेलोडिका में ?
गाइस काफी लोगो का यह सवाल रहता है की क्या हम notes और chords दोनों को साथ में मेलोडिका पर बजा सख्ते है क्या पियानो की तरह। दोस्तों इसका जवाब यह है की आप notes और chords दोनों को साथ में मेलोडिका पर नहीं बजा सख्ते है क्योकि जब आप chord लगाओगे तो आपके मेलोडिका की 3 रीड साथ में प्रेस होंगी जिसकी वजह से आपके मेलोडिका की आगे की रीड में सही से हवा नहीं पहुँच पाएगी और आपके बजाये गए नोट्स मेलोडिका में नहीं बज पाएंगे।
तो दोस्तों इसलिए मेलॉडिका पर आप एक वक्त पर एक ही काम कर सख्ते है या तो आप chords बजा सख्ते है और या तो आप लीड नोट्स बजा सख्ते है। उम्मीद है आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा की हम chords और नोट्स दोनों को साथ में मेलॉडिका में नहीं बजा सख्ते।
3. मेलॉडिका vs पियानो कोनसा ज्यादा अच्छा musical instrument है ?
दोस्तों वैसे तो हमे कभी भी किसी भी म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट का comparison नहीं करना चाहिए पर फिर भी अगर हम compare करें तो दोनों ही म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट का अपना एक फ्लेवर है अगर आप हारमोनिका बजाओंगे तो उसमे आपको अलग वाइब्स आएंगी और अगर आप पियानो बजाओंगे तो उसमे आपको अलग वाइब्स आएंगी, तो ओवरआल मेरे कहने का मतलब यह है की साउंड के मामले में किसी तो अच्छा या बुरा नहीं कह सख्ते।
और अगर बात की जाए की कोनसा म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट ज्यादा आसान है सीखने के लिए, तो इसमें पियानो जीत जाता है क्योकि मेलॉडिका के मुताबिक पियानो ज्यादा आसान है, वह इसलिए क्योकि मेलॉडिका में आपको हवा भरना पढता है तभी मेलॉडिका मेसे साउंड आता है और पियानो में आपको सिर्फ key प्रेस करना पढता है और साउंड आने लगता है, तो सीखने के मामले में पियानो जीत जाता है। और दोस्तों इसके अलावा पियानो और मेलॉडिका में कोई अंतर नहीं है।
4. क्या हम मेलॉडिका को ट्यून कर सख्ते है ?
गाइस यह सवाल भी काफी ज्यादा लोग मुझसे पूछते है की क्या हम मेलॉडिका को ट्यून कर सख्ते है या नहीं। तो इसका जवाब यह है की आप किसी भी मेलॉडिका को ट्यून नहीं कर सख्ते क्योकि मेलॉडिका में कभी भी किसी भी नोट को ऊपर या नीचे करने का कोई भी ऑप्शन नहीं है और अगर हम किसी भी नोट को ऊपर या नीचे नहीं कर सख्ते तो इसका मतलब यह है की आप मेलॉडिका को ट्यून नहीं कर सख्ते।
दोस्तों वैसे मेरे ख्याल से आपको मेलॉडिका में ट्यूनिंग की जरूरत पड़ेगी ही नहीं क्योकि न तो कभी मेलॉडिका untune होता है और न ही आपको किसी नोट को ऊपर या नीचे करने की जरूरत पड़ेगी, वैसे यह मेरा एक पर्सनल जवाब था, तो उम्मीद है मैंने आपको एक अच्छा जवाब दिया मेलॉडिका के ट्यूनिंग के ऊपर। तो चलिए अब अगले सवाल पर चलते है।
5. क्या हम मेलॉडिका सीखके पियानो पर शिफ्ट हो सख्ते है
अगला सवाल यह है की क्या हम मेलॉडिका सीखकर पियानो को सीखना शुरू कर सख्ते है और क्या मेलॉडिका सीखने के बाद हम पियानो को आसानी से बजाने लगेंगे। तो इसका जवाब यह है की जी हाँ अगर आप मेलॉडिका बजाना अच्छे से सीख जाते है तो आपको पियानो बजाने में कोई दिक्कत नहीं जायेगी और आप आसानी से पहली ही बार में पियानो अच्छे से बजाने लगेंगे।
लेकिन दोस्तों पियानो में अगर आपको chords और नोट्स दोनों बजाना है तो उसके लिए आपको दोनों हाथ को पियानो पर चलाना सीखना होगा, और यह सीख लेने के बाद आप काफी अच्छे पियानो प्लेयर बन जाएंगे। तो गाइस यह थे आपके काफी पूछे जाने वाले सवाल मेलॉडिका के ऊपर, उम्मीद है आपको आपके सभी मेलॉडिका से जुड़े सवालों के जवाब मिल गए होंगे। अगर हमसे कोई सवाल छूट गया है तो आप हमे कमेंट करके बता सख्ते है हम जल्द से जल्द उस सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।
पूरी जानकारी जल्द से जल्द
चलिए अब इस आर्टिकल की पूरी जानकारी को संक्षेप में लेने की कोशिश करते है। तो सबसे पहले हमने जाना की मेलॉडिका की keys के अंदर एक रीड रहती है जिसमे हमारी हवा जाने से आवाज निकलती है जिसकी वजह से मेलॉडिका से साउंड आता है। फिर इसके बाद हमे पता चला की हम नोट्स और chords को साथ में मेलॉडिका में नहीं बजा सख्ते, फिर हमने पियानो और मेलॉडिका को compare किया जिसमे हमे पता चला की मेलॉडिका सीखने में थोड़ा कठिन है पियानो के comparison से और पियानो सीखने में थोड़ा आसान है मेलॉडिका के comparison में।
फिर आखिर में हमने जाना की क्या मेलॉडिका को ट्यून किया जा सख्ते है या नहीं, जिसमे हमे पता चला की मेलॉडिका को ट्यून नहीं किया जा सख्ता लेकिन मेलॉडिका की आवाज को कम या ज्यादा किया जा सख्ता है अपनी हवा के ज़रिए। तो दोस्तों आजके लिए बस इतना ही, में आप से बिदा लेता हूँ और आपसे मिलता हूँ किसी और नए आर्टिकल में।
Leave a Reply