1. show और judges के बारे में पूरी जानकारी ले
तो गाइस किसी भी रियलिटी शो में गाने से पहले आपको उस शो के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहिए, जैसे की आपको उस शो के judges के बारे में पूरी जानकारी होना चाहिए, आपको उस शो में जाने की minimum age और maximum age के बारे में जानकारी होना चाहिए। आपको शो के सभी रूल्स के बारे में जानकारी होना चाहिए क्योकि अगर आपको उस शो के रूल्स के बारे में पहले ही पता नहीं होगा तो आपकी गलती होने के चान्सेस काफी बढ़ जाएंगे, तो आपको पहले ही सभी रूल्स के बारे में जानकारी ले लेना है।
दोस्तों आपको judges के गाये गानो को भी ध्यान में रख कर जाना है और अगर आप judges के गाये गाने को अच्छे से गा पा रहे है तो आपके ऑडिशन में सेलेक्ट होने के चान्सेस काफी बढ़ जाएंगे। और आपको judges के स्वभाव के बारे में भी जानकारी ले लेना है इससे आपको judges से बात करने में काफी मदत मिलेगी।
2. कई गानो को अपने बैकअप में रखे
दोस्तों आपको रियलिटी शो में जाने से पहले कई अलग – अलग गानो को तैयार कर लेना है क्योकि अगर आपने सिर्फ एक ही गाना तैयार करके जाएंगे तो उससे आपको काफी दिक्कतों को सामना करना पढ़ सख्त है जैसे की अगर judges ने बोला की कोई और गाना गा के बताओ तो उस समय आपको नया गाना गाने में असमर्थ रहेंगे।
और हाँ आपको अलग – अलग केटेगरी के गाने को तैयार करना है जैसे की आपको रोमांटिक, सैड, हैप्पी, आदि सभी केटेगरी के कुछ गानो को तैयार करके जरूर जाना है और वह गाने नए भी होना चाहिए और पुराने भी होना चाहिए। यह सब कर लेने के बाद आपका कॉन्फिडेंस लेवल भी काई बढ़ जाएगा क्योकि आप किसी भी सिचुएशन के लिए पहले ही रेडी रहेंगे।
3. गाना गाने के तरीके को अट्रैक्टिव बनाये
गाइस अब जो में बोलने जा रहा हूँ उसको अगर आपने अपने गाने में ले आये तो आपके गाने में चार चाँद लग जाएंगे और आप जिस भी रियलिटी शो में जा रहे है उसमे आप जरूर बहुत आगे तक जाएंगे, तो आपको गाना गाने के तरीके को सीखना होगा यानेकी आपको गाने को बहुत ही फील से गाना है। और अगर गाना मस्ती वाला है तो आपको गाना मस्ती में गाना है और judges की आँखों में देखकर गाना है और अगर आस – पास ऑडियंस है तो उनके साथ घुल – मिल जाना है।
आपको अपने गाना गाने के तरीके को बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव बना है जिससे कोई भी आपका गाना सुने तो उसे मजा आजाये, और हाँ आपको कॉन्फिडेंस के साथ अपने गाने को गाना है, इस तरीके से आपकी fan following काफी बढ़ जाएगी और अगर आप बहुत ही अच्छा गाना गाते है तो आप उस शो को भी जीत जाएंगे।
4. स्टेज पर जाने से पहले अपने गाने का फाइनल रियाज़ करें
दोस्तों जब आप स्टेज पर जाने वाले रहो तब आपको एक फाइनल रियाज़ जरूर कर लेना है और ऐसा सोच कर रियाज़ करे की आप स्टेज पर ही गा रहे है और जितना अच्छा हो उतना अच्छा गाने की कोशिश करें और अगर आपसे कोई गलती हो जाती है रियाज़ के समय तो उसे जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश करें, अगर आप उस गलती को ठीक कर लेते है तो उससे अच्छी तो कोई बात ही नहीं हो सख्ती और अगर वह गलती आपसे बार – बार हो रही है तो आपको घबराना नहीं है और अपने पूरे कॉन्फिडेंस के साथ स्टेज पर गा देना है, इससे आपका स्टेज परफॉरमेंस काफी अच्छा होगा।
दोस्तों फाइनल रियाज़ करते समय आपको किसी का भी फीडबैक नहीं लेना है क्योकि अगर किसी ने भी बेकार फीडबैक दिया तो उससे आपका कॉन्फिडेंस काफी काम हो जाएगा और आप अपना 100% स्टेज पर नहीं दे पाएंगे, तो आपको किसी का भी फीडबैक लेने को अवॉयड करना है फाइनल रियाज़ के समय।
5. परफॉरमेंस के बाद judges की बाते सुने और अपने एक्सपीरियंस से सीखे
दोस्तों जैसे ही आपका परफॉरमेंस खत्म हो जाए, आप एकदम चिल हो जाए और जो judges बोले उसे सुने। अगर judges आपकी बहुत तारीफ करे तो उनका बहुत – बहुत धन्यवाद करे और अगर judges आपकी कोई गलती बताये तो उसे अगली बार सही करने की कोशिश करें। और गाइस आपको अपने एक्सपीरियंस को एन्जॉय करना है और बिलकुल भी टेंशन नहीं लेना है क्योकि अगर आप अपने म्यूजिक करियर को एन्जॉय करके बनाओगे तो आपका करियर काफी अच्छा रहेगा और अगर आप सिर्फ टेंशन में अपना म्यूजिक करियर बनाओगे तो आपके म्यूजिक में वो मज़ा नहीं आएगा जो आना चाहिए।
आर्टिकल की पूरी जानकारी जल्द से जल्द
चलिए अब इस आर्टिकल को शार्ट में समझते है। तो सबसे पहले हमने जाना की हम जिस भी सिंगिंग रियलिटी शो में जा रहे है उसके सभी रूल्स के बारे में जान लेना चाहिए और उस शो के सभी judges के बारे में भी जान लेना चाहिए। फिर हमने जाना की हमे हर केटेगरी के कुछ गानो को तैयार कर लेना चाहिए शो पर जाने से पहले। फिर हमे बताया गया की हमे अपने गाने के तरीके को अट्रैक्टिव बनाना चाहिए और फिर हमने जाना की स्टेज पर जाने से पहले हमे एक फाइनल रियाज़ कर लेना चाहिए और जो भी गलती हो उसे जल्द से जल्द ठीक कर लेना चाहिए।
फिर आखिर में हमे बताया गया की हमे परफॉरमेंस के बाद judges की बातो को अच्छे से सुन्ना चाहिए और अपने म्यूजिक करियर के एक्सपीरियंस को एन्जॉय करना चाहिए। तो गाइस उम्मीद है आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा और आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा। थैंक्यू