1. ब्लॉग बनाकर
दोस्तों पहला तरीका है म्यूजिक नोट्स से पैसा कमाने का ब्लॉग। आपको अपने सभी म्यूजिक नोट्स को अपनी एक ब्लॉग वेबसाइट पर डाल देना होगा, जिससे की आपके नोट्स दुनिया में सभी जगह पहुंच जाए और जिसे भी आपके नोट्स पसंद आएंगे वह आपको आपकी वेबसाइट के जरिये डोनेशन दे देगा।
और गाइस अगर आपकी ब्लॉग वेबसाइट पर अच्छा ख़ासा ट्रैफिक रहेगा तो आप काफी सारे ad network के ad लगाके अच्छा ख़ासा पैसा कमा सख्ते हो, और दोस्तों काफी दूसरी वेबसाइट वाले आपकी वेबसाइट पर लिंक डलवाने के लिए भी आ सख्ते है जिससे आप अच्छा ख़ासा चार्ज करके पैसा कमा सख्ते हो।
2. किताब बनाकर
दोस्तों अगला तरीका जिससे आप म्यूजिक नोट्स बनाके पैसा कमा सख्ते हो वह है बुक बनाकर। दोस्तों आपने जितने भी नोट्स बनाये है अपने म्यूजिक के उसे आपको एक प्रॉपर स्ट्रक्चर में लाना होगा, और उसे आपको प्रिंट करवाके एक बुक बनाना होगा। जिस आप बेच कर काफी अच्छा पैसा बना सख्ते हो और सबसे अच्छी बात यह है की यह आपकी पैसिव इनकम की तरह रहेगी यानेकी यह काम आपको बस एक बार करना है और फिर आपको कुछ नहीं करना है और आपका पैसा हर महीने आता रहेगा।
तो दोस्तों बुक बनके बेचना एक काफी अच्छा बिज़नेस है जिससे लोग काफी पैसा कमाते है और अगर आपकी बुक एक बार काफी पॉपुलर हो जाती है तो आप सोच नहीं सख्ते की आप कितना पैसा कमा लोंगे। तो दोस्तों अपने पूरे म्यूजिक नोट्स को एक बुक में कन्वर्ट करो और पैसा कमाओ।
3. ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाकर
दोस्तों अगला तरीका है e-commerce वेबसाइट बनाके अपने नोट्स को बेचना। गाइस इस तरीके से भी आप अच्छा ख़ासा पैसा कमा सख्ते है, बस आपको यह करना है की अपने नोट्स को स्कैन करवाके आपको उसे एक फाइल में कन्वर्ट कर देना है और उस फाइल को आपको अपनी e-commerce वेबसाइट में सेल करने के लिए डाल देना है और जब भी कोई इंसान आपकी वेबसाइट पर जाएगा और उसे आपके नोट्स अच्छे लगते है तो वह आपकी वेबसाइट से वो नोट्स खरीद लेगा और आप अच्छे खासे पैसे कमा लेंगे।
गाइस इसमें लेकिन आपको थोड़ा इन्वेस्टमेंट करना होगा, आपको अपनी वेबसाइट की मार्केटिंग अच्छी करनी होगी, आपको ads चलाने होंगे अपनी वेबसाइट के, अपनी ऑडियंस तक अपनी वेबसाइट तक पहुँचाना होगा। आपको शुरुवात में एक बात का ख्याल रखना है की आपके नोट्स का प्राइस ज्यादा न हो क्योकि शुरुवात में आपको अपनी वेबसाइट पर ट्रस्ट बिल्ड करना होगा तभी ऑडियंस आपके नोट्स खरीदेगी और जैसे ही लोगो को आपकी वेबसाइट पर ट्रस्ट हो गया, आप अपने नोट्स के अच्छे ख़ासा पैसा कमा लोंगे।
4. एप्लीकेशन बनाकर
दोस्तों जिस तरह आप ब्लॉग वेबसाइट बनाके और e-commerce वेबसाइट बनाके पैसा कमा सख्ते हो, ठीक उसी तरह आप एक एप्लीकेशन बनाके भी पैसा कमा सख्ते हो। आपको बस एक एप्लीकेशन डेवेलोप करना है या करवाना है जिसमे आपके सभी म्यूजिक नोट्स हो। इससे यह होगा की जिनको भी म्यूजिक के बारे में जानकारी लेना होगी वह आपकी एप्लीकेशन को इनस्टॉल करेंगे और उस एप्लीकेशन में आप advertisement चलाके या नोट्स खरीदने का स्टोर बनके पैसा कमा सख्ते हो।
दोस्तों एक जरूरी बात और आपको बता देता हूँ की आपको अपनी एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर डलवाना होगा तभी आपकी एप्लीकेशन पर ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंच पाएंगे क्योकि जब भी किसी को कोई एप्लीकेशन की जरूरत पढ़ती है वह प्ले स्टोर पर सर्च करके इनस्टॉल कर लेता है। तो आपको अपनी एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर जरूर डाल देना है।
5. कोचिंग क्लास द्वारा
तो अगला तरीका है कोचिंग क्लास द्वारा, दोस्तों अगर आपको म्यूजिक का अच्छा नॉलेज है तो आप एक कोचिंग क्लास तो चलाते ही होंगे और अगर आप नहीं चलाते है तो आपको एक कोचिंग क्लास खोल लेना चाहिए क्योकि कोचिंग क्लास में आप बच्चो से अपनी कोचिंग फीस तो लेते ही हो साथ ही आप अपने नोट्स को भी बेच के अच्छा ख़ासा पैसा कमा सख्ते हो। गाइस आपने अच्छी – अच्छी कोचिंग में यह होते हुए देखा भी होगा की एक कोचिंग इंस्टिट्यूट कोचिंग की फीस तो लेता भी है साथ ही नोट्स के पैसे भी ले लेता है।
दोस्तों इससे दोनों को फायदा होता है टीचर का भी और स्टूडेंट का भी। टीचर को पैसे मिल जाते है यह उसका फायदा होता है और स्टूडेंट नोट्स बनाने से बच जाते है इसमें स्टूडेंट का फायदा। तो इस तरह आप कोचिंग क्लास में नोट्स बेच कर पैसा कमा सख्ते हो।
पूरी जानकारी जल्द से जल्द
तो चलिए दोस्तों अब में जल्दी से इस आर्टिकल को एक्सप्लेन कर देता हूँ, तो सबसे पहला तरीका हमे बताया गया था अपने म्यूजिक नोट्स से पैसा कमाने का ब्लॉग वेबसाइट से। इसमें हमे बताया गया की हम ब्लॉग वेबसाइट में advertisement लगाके और डोनेशन लेके पैसा कमा सख्ते है, फिर हमे अगला तरीका यह बताया गया की हम अपने नोट्स की बुक बनाके भी अच्छा पैसा कमा सख्ते है, फिर हमे e-commerce वेबसाइट का तरीका भी बताया गया, की हम e-commerce वेबसाइट बनाके अपने नोट्स को बेच सख्ते है, फिर अगला तरीका हमे एप्लीकेशन बनाने का बताया गया जिसमे भी हम advertisement लगाके पैसा कमा सहते है, और फिर आखिर में हमे कोचिंग इंस्टिट्यूट में नोट्स बेचने का तरीका बताया होगा।
तो गाइस इस तरह आप अपने म्यूजिक नोट्स से पैसा कमा सख्ते हो, उम्मीद है आपको सभी तरीके अच्छे से समझ आये होंगे और में आप भी अपने म्यूजिक नोट्स से अच्छे पैसे कमा रहे होंगे। तो धन्यवाद इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए, और अगर आपके मन में इस टॉपिक से रिलेटेड कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सख्ते है।
Leave a Reply