How To Create Rap Songs Full Detail Explanation In Hindi

1. रैप सांग की थीम

गाइस सबसे पहला काम जो आपको करना है वह यह है की आपको अपने रैप सांग की थीम decide करना है जैसे की आपका रैप सांग किसी की स्टोरी हो सख्ती है, कोई सोशल इशू पर हो सख्त है, आपके कोई एक्सपीरियंस पर हो सख्त है आदि। दोस्तों अगर आप अपने रैप सांग की थीम कोई ट्रेंडिंग टॉपिक पर रखते हो तो वह और भी अच्छा होगा और आपका रैप सांग जल्दी वायरल होगा।

आपके रैप सांग की थीम decide करते समय आपको कई बातो का ख्याल रखना है की आप उस थीम पर अच्छा लिख पाओगे या नहीं, आपका उस थीम पर कोई पर्सनल एक्सपीरियंस है या नहीं आदि। अगर आपको कोई ऐसी थीम मिलती है जिस पर आपका कोई पर्सनल एक्सपीरियंस भी है, उस थीम पर आप अच्छा लिख भी सख्ते हो और वो थीम अगर ट्रेंडिंग पर भी चल रही है तो आपको उस थीम पर जल्द से जल्द एक रैप सांग बना देना है।

2. रैप सांग की लिरिक्स

अब आपको अपने रैप सांग की लिरिक्स लिखना है, आपको लिरिक्स लिखते समय अपने आप को अपने रैप सांग की थीम के मुताबिक़ ढाल लेना है और आपके मन में जो भी आ रहा हो उसे आपको अपने रैप सांग में डाल देना है, इससे आपके गाने को लोग relate कर पाएंगे, जिनके साथ उस टॉपिक कर कुछ हुआ है तो उससे आपके गाने की populartity काफी हो जायेगी और आपका गाना ज्यादा से ज्यादा लोग तक पहुंच जाएगा और वायरल हो जाएगा।

दोस्तों यह टिप सबसे बढ़ी टिप है इस आर्टिकल की तो आपको अपने रैप सांग की थीम के मुताबिक़ अपने आपको जरूर ढाल लेना लेना है और लिरिक्स लिखने की कोशिश करना है। तो इस तरह आप अपने रैप सांग की लिरिक्स लेख सख्ते हो।

3. रैप को मेट्रोनम के साथ गाये

दोस्तों लिरिक्स बनाने के बाद आपको अपने रैप की स्पीड कितनी होगी यह decide कर लेना है और यह decide करने के बाद आपको अपने रैप सांग को मेट्रोनम के साथ गाने की कोशिश करना है। दोस्तों अगर बीच में कोई शब्द आपके गाने में ठीक से नहीं बैठता है तो आपको उस शब्द के पर्यायवाची को अपने गाने में डाल लेना है, इससे आपका गाना खराब भी नहीं होगा और आपका काम भी हो जाएगा।

दोस्तों आपको एक गलती यह भी नहीं करना है की आप थोड़ा गाना मेट्रोनम के साथ गालो और थोड़ा गाना यह समझ के न गाओ की यह भी आराम से हम मेट्रोनम के साथ गा लेंगे। इससे यह होगा की जब आप फाइनल रिकॉर्डिंग के समय आगे वाली लाइन को जाओंगे और वह अच्छे से बीट के साथ नहीं बैठी तो आपको काफी बढ़ी दिक्कत हो जायेगी तो इसलिए दोस्तों आपको यह गलती बिलकुल भी नहीं करना है।

4. रैप में हुक डाले

दोस्तों आपको अपने गाने में कुछ ऐसे पार्ट को ऐड करना होगा जिसे सुनकर लोगो के दिमाग में आपका गाना बैठ जाए और वह दिन भर आपका गाना गन गुनुनाते रहे। ऐसे पार्ट को मुसिशन्स हुक कहते है, ऐसे पार्ट की वजह से अगर आपका गाना ज्यादा अच्छा भी नहीं बना होता है फिर भी वह चल जाता है क्योकि गाना सुनने वाला आपके गाने की हुक लाइन पर फ़िदा हो जाता है। इसलिए यह आपने नोटिस किया होगा की गाने की हुक लाइन को गाने में ज्यादा से ज्यादा लाया जाता है।

तो दोस्तों हुक का आपके रैप सांग में होना काफी ज्यादा जरूरी है, इसलिए आपको अपने रैप में हुक को जरूर ऐड करना है और कोशिश करना है की हुक लाइन को बेहतर से बेहतर बनाया जाए।

5. रैप को रिकॉर्ड करे और उसमे अच्छी बीट्स डलवाये

गाइस अब बारी आती है आखरी स्टेप की, तो आखरी स्टेप में आपको अपने रैप को किसी अच्छे स्टूडियो में रिकॉर्ड करवा देना है, अगर आपके यहाँ कोई अच्छा स्टूडियो नहीं है तो आप कोई अच्छा सा माइक्रोफोन खरीद ले और उससे अपने रैप को रिकॉर्ड कर ले और फिर बारी आती है गाने में बीट डालने की। तो बीट डलवाने और मिक्सिंग मास्टरिंग करवाने के लिए आपको कोई अच्छा म्यूजिक प्रोडूसर के पास चले जाना है या फिर कोई अच्छे फ्रीलांसर को आपको hire कर लेना है।

दोस्तों अगर आपके पास अपने गाने के लिए कोई बजट नहीं है तो आप अपने मोबाइल के माइक्रोफोन से अपने रैप को रिकॉर्ड कर सख्ते है और रैप में बीट डालने और मिक्सिंग मास्टरिंग करने के लिए आप ऑनलाइन किसी अच्छे टीचर से बीट डालना और मिक्सिंग मास्टरिंग करना सीख सख्ते है। तो इस तरह आप रैप सांग को बना सख्ते हो, मुझे उम्मीद है आपको रैप सांग बनाना अच्छे से आगया होगा।

आर्टिकल की पूरी जानकारी जल्द से जल्द

चलिए दोस्तों जल्दी – जल्दी इस पूरे आर्टिकल को revise कर लेते है, तो सबसे पहले हमे बताया गया की हमे अपने रैप सांग की थीम decide कर लेना है और एक टिप भी दी गयी की हमे ऐसी थीम रखना है अपने रैप सांग की जिसे लोग अपने आप को relate कर पाए। फिर हमे अपने रैप सांग की लिरिक्स बनाने को कहा है जिसमे हमे बताया गया की हमे अपनी लिरिक्स को अच्छे से अच्छा बनाने के लिए अपने आपको अपने रैप की थीम में मुताबिक़ ढाल लेना है और जो आपके मन में आता है उसे अपनी लिरिक्स में दाल लेना है।

फिर हमे अपने रैप को मेट्रोनम के साथ गाने के लिए कहा गया क्योकि इससे हमे पता चल जाता है की कोनसा शब्द हमारे रैप में अच्छा लग रहा है और कोनसा नहीं। फिर हमे अपने रैप में हुक डालने के लिए कहा गया और फिर आखिर में अपने गाने में बीट और मिक्सिंग मास्टरिंग करने के लिए कहा गया। तो दोस्तों यह था पूरा आर्टिकल थैंक्यू इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए।

Leave a Comment