Mp Board Passing Marks 2024

मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षा 10वीं 12वीं पासिंग नंबर कितने है ??

नमस्कार दोस्तो,इस बार मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षा फरवरी में हो गई है,जो की पिछले वर्षो के मुकाबले एक माह पूर्व संपन्न कराई गई है,इसका मुख्य कारण आगमी लोक सभा चुनाव है, इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षा के Passing Marks से अवगत कराएंगे !!

इस बार एमपी बोर्ड ने अपना परीक्षा पैटर्न बदला है,जिसमे 10वीं का पेपर 75 मार्क्स का आ रहा है वही 12वीं का पेपर 70/80 मार्क्स का आ रहा है,बच्चो काफी भ्रमित है की इस बार पासिंग नंबर कितने है, क्या 33 नंबर पासिंग होते है तो जवाब है नहीं, एमपी बोर्ड में पासिंग नंबर इस बार कुल नंबर के 33% है,यानी की 10वीं कक्षा के पासिंग नंबर 70 का 30 प्रतिशत मतलब 25 नंबर है, वही 12वीं की बात करे तो प्रैक्टिकल सब्जेक्ट यानी जिनका पेपर 70 नंबर का है उसमे पासिंग मार्क्स 23 नंबर है और नॉन प्रैक्टिकल सब्जेक्ट यानी जिनका पेपर 80 नंबर का है उसमे पासिंग नंबर 26 है,इस और अच्छे से समझने के लिए नीचे दी गई वीडियो को देखे ।।

Leave a Comment