बोर्ड परीक्षा ड्यूटी में तैनात शिक्षिका ने बेटे की उत्तर पुस्तिका पर उत्तर लिखे

10वीं बोर्ड परीक्षा ड्यूटी में तैनात शिक्षिका ने बेटे की उत्तर पुस्तिका गायब की, घर पर उत्तर लिखे, जमा करते हुए पकड़ी गई

दमोह के शासकीय रानी दुर्गावती स्कूल सिंग्रामपुर में सोमवार को 10वीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां ड्यूटी पर तैनात एक शिक्षिका अंग्रेजी की परीक्षा दे रहे बेटे की उत्तर पुस्तिका पहले तो घर ले गई। इसके बाद उसने सभी उत्तर घर पर हल किए। बाद में वह मुंह पर स्कार्फ बांधकर वापस पेपर जमा करने पहुंच गई। इस दौरान एक युवक ने उसे पकड़ लिया। काफी देर हंगामे के बाद जब शिक्षिका के मुंह से स्कार्फ हटाया गया तो पूरा खुलासा हुआ। इधर, मामले में ड्यूटी पर तैनात चार परिवेक्षक  निलंबित कर दिए गए हैं, जबकि केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष को हटा दिया गया है। उधर, स्कूल शिक्षा विभाग के जेडी ने प्रश्न पत्र और उत्तरपुस्तिका केंद्र से बाहर जाने के मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

आमघाट प्राइमरी स्कूल में पदस्त शिक्षिका अनजान राय की ड्यूटी सिंग्रामपुर परीक्षा केंद्र में लगी थी। इसी केंद्र में उनका बेटा आयन राय 10वीं का पेपर दे रहा था। सोमवार को परीक्षा खत्म होने के पहले अंजना मुंह पर स्कार्फ बांधकर हल की हुई उत्तर पुस्तिका लेकर केंद्र पर जमा करने पहुंची। इस बीच, केंद्र के बाहर खड़े युवक सुनील कुमार शुक्ला ने पुलिस को सूचना दी और अपने साथियों की मदद से शिक्षिका को पकड़ लिया। इस बीच शिक्षिका ने उत्तर पुस्तिका देने से मना कर दिया।

महिला पुलिसकर्मी से भी उसको झुमाझपटी हुई। इस बीच  शिक्षिका के मुंह से स्कार्फ हटा तो उसकी पहचान हो गई। शिक्षिका से जो उत्तर पुस्तिका जब्त की गई है, उसमें सभी प्रश्नपत्र हल किए हुए पाए गए हैं। बेटे का नाम भी लिखा है। उत्तर पुस्तिका के साथ संबंधित शिक्षिका को प्रश्नपत्र भी मिल गया था, जिसके आधार पर घर पर पेपर हल कराया गया। जांच में यह बात भी आई है कि उसका बेटा परीक्षा केंद्र के अंदर था, उसके पास और उसकी मां के पास अलग-अलग सरल नंबर की कॉपी पाई गई, लेकिन दोनों की कॉपी सिंग्रामपुर परीक्षा केंद्र की ही हैं। इस मामले में कई अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं।

Leave a Comment