टेलीग्राम पर 10वीं-12वीं का पेपर लीक करने वाला चौथा आरोपित गिरफ्तार

माशिमं का लोगो लगाकर टेलीग्राम पर 10वीं-12वीं का पेपर लीक करने वाला चौथा आरोपित गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच ने सोमवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल के लोगो का उपयोग कर टेलीग्राम पर 10वीं-12वीं का पेपर लीक करने वाले फरार चौथे आरोपित ललित लोधी को भी गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले तीन आरोपितो को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है। इस मामले में अभी और गिरफ्तारी होना बाकी है। जानकारी के मुताबिक, क्राइम ब्रांच ने कुछ दिन पहले एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया था, जो इंटरनेट मीडिया के माध्यम टेलीग्राम पर माध्यमिक शिक्षा मंडल के लोगो को उपयोग कर ग्रुप बनाता था और 10वीं-12वीं के छात्रों को शत प्रतिशत सही पेपर होने का दावा कर तीन से पांच सौ रुपये उनसे आनलाइन वालेट में जमा करवाता था। आरोपित एक बार रुपये लेने के बाद छात्रों को कुछ पेपर उपलब्ध करवा देते थे। बाद में कुछ पीड़ित छात्रों ने इसकी शिकायत क्राइम ब्रांच में की थी। पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में एफआइआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की थी।

इन नाम से थे ग्रुप

मामले में 11वीं की परीक्षा देने वाले नाबालिग समेत 18 वर्षीय उज्जैन निवासी धीरज खत्री और 19 वर्षीय सिवनी घनसौर निवासी बीबीए प्रथम वर्ष के छात्र अजय यादव को गिरफ्तार किया था।

आरोपितों ने टेलीग्राम पर एमपी बोर्ड पेपर्स, एमपी बोर्ड पेपर लीक और बोर्ड पेपर्स लीक नाम से ग्रुप बनाकर छात्रों को फंसाकर रुपये जमा करा रहे थे। तीनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सोमवार को चौथे आरोपित ग्राम मालकवाला बम्होरी रायसेन निवासी 17 वर्षीय ललित लोधी को गिरफ्तार किया। वह बीकाम का छात्र है और पेपर देना का झांसा देकर आनलाइन वालेट में रुपये जमा करवाता था। आरोपित के पास से दो मोबाइल और एक सिम बरामद किया गया है।

आनलाइन पेपर बेचने वालों की करें शिकायत

परीक्षा के दौरान अगर किसी को कोई प्रश्नपत्र इंटरनेट मीडिया के किसी माध्यम पर आनलाइन विक्रय की जानकारी मिले तो भोपाल साइबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 और राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत करें।

Leave a Comment