Which Is Best For Making A Song, Lyrics First Or Melody First (Hindi)

पहले लिरिक्स बनाने के फायदे

गाइस अगर आप सबसे पहले अपने गाने की लिरिक्स लिखते हो तो उससे आपके कई फायदे हो जाते है। जैसी की आपको इस बात की टेंशन नहीं रहती की गाने की लिरिक्स मेलोडी के साथ बैठेगी या नहीं, आप बिलकुल भी बंधे हुए नहीं रहते की गाने का टेम्पो इतना ही होना चाहिए या गाने का स्केल यह ही होना चाहिए। मतलब एक तरह से यह कह सख्ते है की आपको सिर्फ अच्छी लिरिक्स बनाने पे फोकस करना रहता है गाने की मेलोडी, टेम्पो और स्केल की आपको टेंशन नहीं रहती।

दोस्तों काफी अच्छे – अच्छे बॉलीवुड सांग्स इस पैटर्न को फोलोव करके बने है और आज वह गाने काफी लोगो मै पसंदीदा गाने बन चुके है। और गाइस यह पैटर्न उनके लिए भी अच्छा है जो अच्छी कविता बना लेते है क्योकि जो भी अच्छी कविता बना लेते है उन्हें अच्छी लिरिक्स बनाने मै दिक्कत नहीं जाती, और एक बार अच्छी लिरिक्स बन जाए तो उसमे बस एक अच्छी मेलोडी डालके काफी एक अच्छा गाना बन जाता है। तो यह थे कुछ पहले लिरिक्स बनाने के फायदे।

पहले लिरिक्स बनाने के नुक्सान

तो चलिए दोस्तों अब हम पहले लिरिक्स बनाने के नुक्सान के बारे में बात कर लेते है। दोस्तों कई बार ऐसा हो जाता है की हम लिरिक्स तो काफी अच्छी बना लेते है लेकिन उस लिरिक्स को एक अच्छी मेलोडी में डाल नहीं पाते या वो लिरिक्स हमारी मेलोडी में अच्छी नहीं लगती है। दोस्तों यह एक काफी बड़ा नुक्सान है पहले लिरिक्स बनाने का जिसकी वजह से आपका काफी समय बर्बाद हो जाता है।

गाइस ज्यादातर बिगिनर्स के लिए पहले लिरिक्स बनाके पूरा गाना बनाना थोड़ा मुश्किल पढ़ सख्त है क्योकि ज्यादातर बिगिनर्स को मेलोडी बनाना उतने अच्छे से नहीं आता, तो लिरिक्स में मुताबिक मेलोडी बनाना तो उनके लिए और भी ज्यादा मुश्किल हो जाएगा।

और गाइस एक काफी बढ़ा नुक्सान यह भी है की पहले लिरिक्स बनाने के बाद आपको अच्छे – अच्छे हुक्स बनाने में काफी दिक्कत होगी जिसकी वजह से आपके गाने में वो मजा नहीं आएगा जो आना चाहिए क्योकि अच्छे हुक्स से ही गाना पॉपुलर और अच्छा लगता है। तो गाइस यह थे कुछ पहले लिरिक्स बनाने के नुक्सान।

पहले मेलोडी बनाने के फायदे

तो चलिए लर्नर्स अब हम पहले मेलोडी बनाने के फायदे के बारे में बात कर लेते है। तो पहले मेलोडी बनाने का सबसे बढ़ा फायदा यह है की आपके गाने का पूरा ब्लूप्रिंट आपके सामने रहता है, यानेकी आपका गाने का टेम्पो क्या रहेगा, गाने का स्केल क्या रहेगा, गाने के कहा उतार है कहा चढाब है यह आपको पता रहता है जिसकी वजह से आपको सिर्फ उस धुन के मुताबि लिरिक्स बनाना रहता है।

गाइस अगर आप काफी अच्छी मेलोडी बना लेते है या अपने गाने की मेलोडी और लिरिक्स में अच्छे – अच्छे हुक्स डालते है तो इससे आपके गाने के पॉपुलर होने के चान्सेस काफी बढ़ जाते है, क्योकि हुक्स ही गानो की जान होती है और ज्यादातर लोगो को गानो के हुक्स वाले पार्ट ही याद रहता है। और गाइस मेरे मुताबिक पहले मेलोडी बनाने का यह एक सबसे बढ़ा फायदा है की आप काफी आसानी से अच्छे – अच्छे हुक्स बना सख्ते है और फिर उसमे अच्छी लिरिक्स डालके आपने गानो को तैयार कर सख्ते है।

दोस्तों पहले मेलोडी बनाना फिर लिरिक्स लिखना बिगिनर्स के लिए मेरे मुताबि ज्यादा आसान है क्योकि मेलोडी बनने के बाद आपको सिर्फ उस मेलोडी पर लिरिक्स डालना है और कुछ नहीं करना है, और यह होने के बाद आपका पूरा गाना तैयार हो जाता है।

पहले मेलोडी बनाने के नुक्सान

तो अब हम बात करते है पहले मेलोडी बनाने के नुक्सान के बारे में, तो सबसे पहला नुक्सान यह है की हमारी आजादी लिरिक्स लिखने की चली जाती है, जिसकी वजह से काफी बार ऐसा हो जाता है की हम अपने पसंद की लिरिक्स या अच्छी लिरिक्स उस मेलोडी पर नहीं चढ़ा पाते और हमारे गाने में वो मजा नहीं आ पाता जो हमने सोचा था।

गाइस पहले मेलोडी बनाने का एक नुक्सान यह भी है की अगर हमे एक सैड सांग बनाना है और अगर हमारी मेलोडी हॅप्पिएर साउंड करेगी तो हमे मजबूरन एक हॅप्पिएर सांग बनाना होगा। जिसकी वजह से काफी बार ऐसा हो जाता है की जो हम बनाना चाहते है वो हम बना नहीं पाते है।

मेरी राय

तो चलिए गाइस अब में आपको आपके सवाल का जवाब एक लाइन में दे दता हूँ की हमे पहले क्या करना चाहिए, पहले लिरिक्स लिखना चाहिए या पहले मेलोडी बनाना चाहिए। तो मेरे मुताबिक आपको जो भी पसंद आये वो करना चाहिए, यानेकी आपको पहले यह देखना चाहिए की आप किस तरह एक अच्छा गाना बना पा रहे है। पहले लिरिक्स लिखके आप अच्छा गाना बना पा रहे है या पहले मेलोडी बनाके आप अच्छा गाना बना पा रहे है।

दोस्तों आप किसी भी तरह से अपना गाना बना सख्ते है, ऐसा कोई रूल नहीं है की आप पहले मेलोडी ही बनाओ या पहले लिरिक्स ही लिखो, आपको जिसमे भी अच्छा लगे आप वह कर सख्ते है। तो दोस्तों आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया है, उम्मीद है आपको सभी बाते अच्छे से समझ आयी होंगी और आपने यह सोच लिया होगा की आपको पहले क्या करना है। थैंक्यू इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए।

Leave a Comment